समायोजन पर आईं आठ आपत्तियां, चार का निस्तारण

इनमें उमर्दा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदियापुर की दिव्यांग शिक्षिका निर्मला देवी ने समायोजन से अलग रखने की फरियाद की। जबकि बीएसए ने बताया कि शासनादेश में यह नियम है कि सरप्लस हो रहे शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:31 AM (IST)
समायोजन पर आईं आठ आपत्तियां, चार का निस्तारण
समायोजन पर आईं आठ आपत्तियां, चार का निस्तारण

जागरण संवाददाता, कन्नौज: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक समायोजन को लेकर आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को आठ आपत्तियां दर्ज की गईं, जिनमें चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष के निस्तारण के लिए काउंसलिग कराई जाएगी।

बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कार्यालय में शिक्षकों की आपत्तियां सुनीं। अधिकतर दिव्यांग शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उसी विद्यालय में रहने की गुहार लगाई। इनमें उमर्दा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदियापुर की दिव्यांग शिक्षिका निर्मला देवी ने समायोजन से अलग रखने की फरियाद की। जबकि बीएसए ने बताया कि शासनादेश में यह नियम है कि सरप्लस हो रहे शिक्षक को हटाया जा सकता है, भले ही वह दिव्यांग हो। इस बार वरिष्ठ शिक्षक को लिया गया है, इसी आधार पर निर्मला देवी को समायोजित किया गया है। इसके अलावा इस तरह की कई आपत्तियां आईं, जिनका निस्तारण कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि समायोजन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी ने काउंसिलिग बुलाई है, इसमें आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। समायोजन पारदर्शी तरीके से किया गया है, इसीलिए जब आपत्तियों का नियमावली के आधार पर परीक्षण किया गया तो अधिकांश गलत पाईं गईं हैं। समायोजन के बाद होगा निरीक्षण

बीएसए ने बताया कि शिक्षक समायोजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद हर ब्लाक में टीम बनाकर निरीक्षण किया जाएगा। इसमें जो भी शिक्षक अनुपस्थित मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी