बोर्ड में प्रस्ताव लाए बिना न हो काम

जागरण संवाददाता, कन्नौज: नगर पालिका में कई प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में नहीं लाए जा रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:28 PM (IST)
बोर्ड में प्रस्ताव लाए बिना न हो काम
बोर्ड में प्रस्ताव लाए बिना न हो काम

जागरण संवाददाता, कन्नौज: नगर पालिका में कई प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में नहीं लाए जा रहे हैं और उन पर काम कराने के लिए डीएम की संस्तुति ली जा रही है। यह आरोप लगाते हुए सभासदों ने एक ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को दिया और पहले से जारी प्रस्तावों पर जिलाधिकारी द्वारा पुनर्विचार करने की मांग की।

गुरुवार को नगर पालिका परिषद के कई सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त एसडीएम पीसी श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया। सभासदों ने एसडीएम को बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 14वें वित्त आयोग एवं दो फीसदी अवस्थापना निधि के अंतर्गत जो भी प्रस्ताव डीएम के पास भेजे गए हैं, वह बोर्ड की बैठक में नहीं रखे गए। इससे पहले जलकल, स्ट्रीट लाइट एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए सप्लाई भी की गई थी। इस बारे में पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सभासदों को कोई जानकारी नहीं दी थी। नगर में सीवर लाइन, विद्युत विभाग द्वारा ध्वस्त की गई सड़कों के पुर्ननिर्माण के काम 14वें वित्त से प्रस्तावित हैं। इन सभी कार्यों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। बिना सभासदों की सहमति से कोई भी कार्य नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान अनुराग मिश्रा, वीरपाल यादव, निशांत कनौजिया, रानी देवी, अनिल कुमार, नावेद, मनीष राठौर सहित कई सभासद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी