आलू आधारित उद्योग लगाओ, आर्थिक मदद पाओ

कन्नौज, जागरण संवाददाता : अब जिले में आलू आधारित उद्योग पनपने की उम्मीद जागने लगी है। कारण कई विभाग

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 01:00 AM (IST)
आलू आधारित उद्योग लगाओ, आर्थिक मदद पाओ

कन्नौज, जागरण संवाददाता : अब जिले में आलू आधारित उद्योग पनपने की उम्मीद जागने लगी है। कारण कई विभाग आलू आधारित उद्योग लगाने में उद्यमियों की मदद करने को तैयार हैं। इसमें खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग भी है। यह उद्यमियों को 10 लाख तक ब्याज रहित लोन मुहैया कराएगा।

जब-जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज आए, तब-तब उन्हें आलू आधारित उद्योग लगाने के उनके वादे को याद दिलाया गया। इस बार उनके प्रयास से शुरू की गई उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत आलू आधारित उद्योग लगाने का आह्वान किया गया है। इस योजना में आलू आधारित उद्योग जिसमें आलू चिप्स, पापड़, भुजिया व अन्य उत्पादों को तैयार करने वाले उद्यमियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दस लाख तक के प्रोजेक्ट लगाने के लिए विभाग की ओर से लोन मुहैया कराया जाएगा। इसमें समान्य जाति के लोगों को लोन की रकम में लगने वाले ब्याज में कुल 4 फीसद ही भुगतान करना पड़ेगा। शेष ब्याज खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग अदा करेगा। आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए 100 फीसद ब्याज विभाग की ओर से ही अदा किया जाएगा। इस मामले में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एनके शास्त्री ने बताया कि आलू आधारित उद्योग लगाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें लाभार्थी को विभाग की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी