हनुमान भक्त आगे बढ़े तो अफसरों ने भी बढ़ाए कदम

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:00 AM (IST)
हनुमान भक्त आगे बढ़े तो 
अफसरों ने भी बढ़ाए कदम

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : जनप्रतिनिधियों का वहिष्कार कर आम जनता के सहयोग से जब हनुमान भक्तों ने सड़क निर्माण का वीणा उठाया, तो जिले के अफसरों की तंद्रा भंग हुई। ऐसे में अफसरों के बीच जिला कार्य योजना से सड़क निर्माण को लेकर चर्चा होने लगी। वहीं डीएम व एडीएम ने शीघ्र सड़क निर्माण करवाए जाने का आश्वासन भी भक्तों को दिया।

सौरिख रोड से बगिया वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध प्रचीन हनुमान मंदिर को संपर्क मार्ग बना हुआ है। यह मार्ग मंदिर से होकर तालग्राम रोड को जोड़ता है। सौरिख रोड से मंदिर की दूरी केवल 350 मीटर है और तालग्राम रोड तक यह दूरी 1100 मीटर के करीब है। वर्षो से हनुमान भक्त इस मंदिर को जाने वाले मार्ग को बनवाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में जब बुढ़वा मंगल पर मंदिर जाने वाले कई श्रद्धालु गिरकर चुटहिल हुए तो हनुमान भक्तों ने आम जनता के सहयोग से सड़क बनवाने का बीड़ा उठा लिया। इसकी जानकारी जब प्रशासन को हुई तो अफसर सक्रिय हो गये। इस बारे में एडीएम रमेश चंद्र यादव से जब भक्तों से बात की तो उन्होंने शीघ्र ही सड़क का प्रस्ताव तैयार करवाकर निर्माण कार्य करवाए जाने की बात कही। वहीं तहसील दिवस समाप्त होने के बाद वापस जाते समय डीएम राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण जिला योजना के अंतर्गत कराने पर विचार किया जाएगा। लोग परेशान न हों, शीघ्र कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी