रसूले पाक ने दुनिया को सब्र करना सिखाया

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2014 10:34 PM (IST)
रसूले पाक ने दुनिया को सब्र करना सिखाया

अमरोहा। राजस्थान से आए मुफ्ती हफीज-उर-रहमान ने कहा कि अल्लाह सब्र करने वालों को पसंद करता है। रसूले पाक की सुन्नतों पर अमल करने के बाद ही सब्र करने की आदत जिंदगी में शुमार हो सकती है।

ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में रजा रुयते हिलाल कमेटी ने क्षेत्र के गांव टिकिया में आमदे मुस्तफा कांफ्रेंस आयोजित की। ईशा की नमाज के बाद हाफिज मुनाजिर ने तिलावते कलामे पाक से कांफ्रेंस का आगाज किया। इस मौके पर मुफ्ती हफीज-उर-रहमान ने कहा कि अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है तथा उन्हें पसंद करता है। रसूले पाक मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.) सब्र की सबसे बड़ी मिसाल हैं। आपको लोगों ने परेशान किया, लेकिन आप हमेशा सब्र करते थे। सब्र अमन की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमे रसूले पाक की जिंदगी से दर्स लेते हुए सब्र अख्तियार करना चाहिए। नैनीताल से आए मुफ्ती मुकीम-उर-रहमान ने भी रसूले पाक की जिंदगी पर तफ्सील से रोशनी डाली तथा उनके बताए रास्ते पर चलने की ताकीद की। बाद में मुफ्ती इस्माईल हुसैन ने मुल्क व कौम की तरक्की व अमन की दुआ कराई। इस मौके पर मौलाना शाहिद जुबैर आलम नूरी, कारी मैराज, कारी रईस, मौलाना जमील, मौलाना अहसान, कारी नजारुल, मौलाना जाकिर, डा. नाजिम, अब्दुल मुनाफ, हाफिज मुस्लिम, मास्टर मुरसलीन, अब्दुल मुत्तलिब मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी