बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में स्थापित होगी विवेकानन्द वाटिका

फोटो : 12 जेएचएस 16 झाँसी : स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर दतिया गेट स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 10:16 PM (IST)
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में स्थापित होगी विवेकानन्द वाटिका
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में स्थापित होगी विवेकानन्द वाटिका

फोटो : 12 जेएचएस 16

झाँसी : स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर दतिया गेट स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व छात्राएं।

:::

फोटो : 12 एसएचवाइ 11

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते छात्र। - जागरण

:::

- राष्ट्रीय सेवा योजना और दीनदयाल शोधपीठ ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

झाँसी : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ व बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन भी किया गया। समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा जिस वाटिका में स्थापित है उसे स्वामी विवेकानन्द वाटिका करने का सुझाव दिया, जिसे कुलपति ने स्वीकार करते हुए परीक्षा नियन्त्रक राजबहादुर को आगे की कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया।

ऑनलाइन वेबिनार के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण ने युवाओं से आह्वान किया कि जिस प्रकार से स्वामी विवेकानन्द अंग्रे़जी विद्यालय में पढ़ते हुए भी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपने अन्दर पोषित करते रहे और पूरी दुनिया को भारतीयता का परिचय दिया। ठीक उसी तरह हमारे युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोतीय थे। डॉ. मुन्ना तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आठ के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपम व्यास ने संचालन व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ़िजला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. उमेश कुमार, बृजेश कुमार लोधी, प्रशान्त मिश्र व अन्य कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

- नेहरू युवा केन्द्र सभागार में स्वामी विवेकानन्द के 159वें जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशाल सिंह (़िजला युवा अधिकारी) ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर 12 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। अजय गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान अंकित श्रीवास्तव, यशपेन्द्र राजपूत, अजय विक्रम सिंह, विशाखा कुशवाहा, दीपिका नामदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

- स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में एक वेबिनार को आयोजन किया गया। इस मौके पर 12 से 23 जनवरी तक यहाँ युवा जागरण सप्ताह ऑनलाइन से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ. चन्द्रकान्त अवस्थी ने कहा कि आज युवाओं को स्वामी विवेकान्द से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। निदेशक शिक्षा प्रो. अनिल कुमार ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डाला। जेएनयू के शिवम चौरसिया, हर्षित श्रीवास्तव, मनोज कोटेदार, आदित्य नारायण आदि ने भी विचार व्यक्त किए। सहायक प्राध्यापक डॉ. यू बीजी लक्ष्मी ने स्पर्श बैच की नई कार्यकारणी का परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ. अरविन्द कुमार ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन और महान विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. गौरव शर्मा व डॉ. धनंजय कुमार उपाध्याय रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवायोजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. प्रभात तिवारी, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. एम सोनिया, डॉ. तनुज मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

- बिपिन बिहारी डिग्री कॉलिज में युवा दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. टीके शर्मा, डॉ. डीके अग्रवाल, डॉ. सिप्पी दासानी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अनिल कुमार वाजपेयी, डॉ. योगेश पाण्डेय, डॉ. किशोर कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सुरभि यादव, डॉ. केएम अग्रवाल, डॉ. डीडी गुप्ता, डॉ. वेदप्रकाश शुक्ला, डॉ. शिवम वाजपेयी, डॉ. राजेश तोमर, अंजलि निगम, देवेन्द्र सिंह, गोपाल तिवारी, रीतेश द्विवेदी, दीपक तिवारी आदि उपस्थित रहे। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेण्ट डॉ. विजय कुमार यादव ने संचालन व डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने आभार जताया।

- बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में युवा दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रान्त संगठन मन्त्री अंशुल विद्यार्थी, आकाश कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष डॉ. ब्रजेश मिश्रा एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. बाबूलाल तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके राय ने की।

- सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती एवं समाज सेवी, स्व. हरिशचन्द्र नगरिया की पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सरावगी ने की। इस मौके पर डॉ. डीके गुप्ता एवं डॉ. संजय त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। स्वागत विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ. एके सावल ने किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, इन्दिरा गुप्ता, किशन सोनी, डॉ. अनिता गुप्ता, कामिनी बघेल, कल्पना पाण्डेय एवं पुष्पा श्रीवास्तव शामिल रहीं। प्रधानाचार्य कल्पना सिंह संचालन किया।

- कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती मुख्य अतिथि नाथूराम की उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर एनआर सिंह, अशोक चौहान, पीयूष सिंह, सूर्यदेव सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजय आदि उपस्थित रहे। अमृत गावडे़ ने संचालन व शिवराज सिंह ने आभार वयक्त किया।

- लॉर्ड महाकालेश्वर इण्टर कॉलिज में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल गुप्ता की अध्यक्षता में विवेकानन्द जयन्ती मनाई गई। उप प्रधानाचार्य गायत्री गुप्ता ने संचालन व अंकित राय ने आभार व्यक्त किया।

- बुन्देलखण्ड युवा समृद्धि संस्थान द्वारा सिद्धेश्वर मन्दिर प्रांगण में सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती मनाई गई। विशिष्ठ अतिथि के रूप में धर्माचार्य हरिओम पाठक रहे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी ने की। राजेश तिवारी ने संचालन व अंकुर अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : वसीम शेख

समय : 09 : 30

12 जनवरी 2022

chat bot
आपका साथी