कार से टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी घायल

झाँसी : मोटरसाइकिल की रेस कर रहे युवक कार से टकरा गये, जिससे एक युवक की मौत हो गयी तथा उसका साथी घाय

By Edited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 01:28 AM (IST)
कार से टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी घायल
कार से टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी घायल

झाँसी : मोटरसाइकिल की रेस कर रहे युवक कार से टकरा गये, जिससे एक युवक की मौत हो गयी तथा उसका साथी घायल हो गया। परिजनों ने कार में बैठे लोगों पर पुरानी रं़िजश को लेकर मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलिज भेजा, अचेतावस्था में होने के कारण साथी की शिनाख्त नहीं हो सकी।

दिनारा के सेवढ़ीकला निवासी शिवा यादव पुत्र रामराजा यादव आज सुबह अपने एक साथी के साथ सेवढ़ी से दिनारा आ रहा था। उनके बगल में एक मोटरसाइकिल चल रही थी, दोनों मोटरसाइकिल आपस में रेस करने लगी, अचानक शिवा की गाड़ी अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गयी, जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों लोग घायल हो गये। मौके पर पहुँची भीड़ ने उन्हें मेडिकल कॉलिज पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने शिवा को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलिज पहुँचे शिवा के परिजनों ने आरोप लगाया कि कार में बैठे लोग बन्दूक लिये थे। उन लोगों ने पुरानी रं़िजश के चलते जानकर बूझकर शिवा को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

पथराव कर दो लोगों को चाकू मारा

झाँसी : एक युवक ने नशे की हालत में दो लोगों पर पथराव कर चाकू मार दिये, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया है।

उरई के मोहल्ला इन्दिरा नगर निवासी सुनील कुमार पुत्र नन्दकिशोर आज सुबह घर से निकल रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। वहाँ खड़े जीतू पुत्र वीरभद्र ने विरोध किया, तो युवक ने उस पर भी पथराव कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गये। इस दौरान युवक ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये।

मतदान व्यवस्था के लिए वाहन अधिगृहीत

झाँसी : विधानसभा चुनाव में व्यवस्था सँभालने के लिए आरटीओ की टीम ने आज जीआइसी ग्राउण्ड में बड़ी संख्या में अधिगृहीत वाहनों को सिलसिलेवार रखवाया। आरटीओ के अनुसार कुछ संचालकों ने अपने वाहन नहीं भेजे, उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी जायेगी।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आरके सिंह ने बताया कि जनपद में मतदान कार्य में फोर्स, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर मैजिस्ट्रेट, कर्मचारियों के आवागमन व ईवीएम मशीनों को भेजने तथा अन्य व्यवस्था के लिए अधिगृहीत वाहनों को आज राजकीय इण्टर कॉलिज में मँगवाया गया। व्यवस्था बनाने के लिए 452 बस, 41 मिनी बस, 125 स्कूल बस, 16 क्रेन, 57 ट्रक, 72 जीप-टैक्सि, 145 मिनी ट्रक, 687 निजी वाहन, 68 मध्यम ट्रक, 283 टाटा मैजिक को अधिग्रहण के लिए नोटिस दिये गये। अधिकांश लोगों ने वाहन उपलब्ध करा दिये हैं। जिनके वाहन नहीं आ सके, उनके विरुद्ध एफआइआर की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस दौरान जीआइसी ग्राउण्ड पर आरटीओ संजय सिंह, आरटीओ (इ) ओपी सिंह, एआरटीओ (ए) विवेक कुमार शुक्ल, एआरटीओ (इ) सिद्धार्थ सिंह, रामजी रावत, दिनेश शिवहरे, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी