डीबीटीएल : एजेन्सी़ज पर भीड़, अन्य जगह सन्नाटा

झाँसी : पहल दिवस पर आज जनपद के प्रमुख स्थलों के साथ ही गैस एजेन्सी़ज पर अलग काउण्टर लगाकर डीबीटीएल य

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 02:24 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 02:24 AM (IST)
डीबीटीएल : एजेन्सी़ज पर भीड़, अन्य जगह सन्नाटा

झाँसी : पहल दिवस पर आज जनपद के प्रमुख स्थलों के साथ ही गैस एजेन्सी़ज पर अलग काउण्टर लगाकर डीबीटीएल योजना के फॉर्म भरवाए गए। कलेक्टरेट, तहसील में तो उपभोक्ताओं की संख्या कम रही, लेकिन एजेन्सी़ज के काउण्टर पर फॉर्म भरवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

रसोई गैस की ऩकद सब्सिडि खाते में पहुँचाने की व्यवस्था के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को डीबीटीएल योजना में शामिल किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार का अभाव होने के कारण कम उपभोक्ताओं ने ही फॉर्म भरे हैं। इसमें ते़जी लाने के लिए शासन ने पहल दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया। आज कलेक्टरेट में 3 काउण्टर लगाने के साथ ही प्रत्येक तहसील परिसर व गैस एजेन्सी़ज पर अलग काउण्टर लगाए गए। ़िजला पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ ही इण्डेन के सेल्स ऑफिसर अनिल श्रीवास्तव, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के वरिष्ठ सेल्स अधिकारी पंकज कुमार शिविरों का जायजा लेते रहे। उधर, कई बैंक्स में भी अलग काउण्टर लगाकर फॉर्म जमा किए गए। ़िजला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि एजेन्सी़ज पर लगाए गए काउण्टर पर काफी संख्या में लोगों के फॉर्म भरने के साथ ही आधार कार्ड से लिंक किया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही शिविरों की संख्या बढ़ाते हुए फॉर्म भरवाने में तेजी लाई जाएगी।

मण्डलायुक्त आज लेंगे विकास का जायजा

झाँसी : मण्डलायुक्त के. राममोहन राव आज मण्डल के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक लेंगे। पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयुक्त सभागार में होने वाली बैठक में बीडीओ से प्रगति रिपोर्ट, लोकेशन रजिस्टर, मूवमेण्ट रजिस्टर, दैनिक डायरी, फोटोयुक्त निरीक्षण आख्या समेत उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

फोटो : 23 बीकेएस 2

:::

देशप्रेम की प्रेरणा देते रहेंगे नेताजी

0 धूमधाम से मनाई सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती

झाँसी : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर आज महानगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शोभायात्रा निकाली गई, तो विचार गोष्ठी में नेताजी के संघर्ष और देशप्रेम पर प्रकाश डाला गया।

नेताजी सुभाष जयन्ती समारोह समिति के तत्वावधान में नेताजी का 119वाँ जन्म दिवस 'देशप्रेम दिवस' के रूप में मनाया गया। दो दिवसीय समारोह के दूसरे दिन आज सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, तो शाम को गाँधी भवन से जुलूस निकाला गया। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी व पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन आदित्य ने हरी झण्डी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस में भानी देवी गोयल इण्टर कॉलिज, कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल, आरके मिशन के विद्यार्थियों व बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के रेंजर्स भी शामिल हुए। नगर भ्रमण के पश्चात जुलूस गाँधी सभागार में सभा में परिवर्तित हो गया। यहाँ केन्द्रीय मन्त्री उमा भारती के मुख्य आतिथ्य व गाँधीवादी विचारक नरोत्तम स्वामी की अध्यक्षता में नेताजी के चित्र का अनावरण किया गया। उमा भारती ने कहा नेताजी तब तक जीवित रहेंगे, जब तक भारत विश्व का नम्बर एक देश नहीं बन जाता है। विशिष्ट अतिथि विधायक रवि शर्मा, पूर्व मन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा, प्रकाश गुप्ता, डॉ. बाबूलाल तिवारी, शहंशाह हैदर आब्दी, डॉ. सुनील तिवारी आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। विधायक ने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं व झाँकियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर तिवारी, कालीचरण राय, नूर अहमद मंसूरी, विमलेन्दु अरजरिया, रमाकांत पाराशर, एसआर बंसल, दिनेश भार्गव, डॉ. नीति शास्त्री, अजीत राय, अनंजय नेपाली आदि उपस्थित रहे। समिति के संयोजक मोहन नेपाली ने आभार व्यक्त किया।

- एमएस राजपूत इण्टर कॉलिज में नेताजी सुभाष चन्द्र की जयन्ती पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी विद्यार्थियों को प्रबन्धक उदय सिंह राजपूत ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ए. सलीम खान, हर्षवर्धन, इलियास मंसूरी आदि उपस्थित रहे। सियाराम शरण चतुर्वेदी ने संचालन व आरके सिंह ने आभार व्यक्त किया।

- बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में नेताजी की जयन्ती मनायी गई। विभागाध्यक्ष डॉ. डीके मिश्रा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बीएल तिवारी, डॉ. एसके राय, डॉ. एलसी साहू, डॉ. जितेन्द्र तिवारी, डॉ. नवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान, सारथी सामाजिक संस्था, अखिल भारतीय कायस्थ सभा, राष्टीय समाज एकता पार्टी, बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान, कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, शिवसेना, सेठ अब्दुल रज्जाक मेमोरियल सोसायटि के तत्वावधान में भी नेताजी सुभाष चन्द्र की जयन्ती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी