सद्भावना दौड़ में शिवांगी व अजय, जूनियर वर्ग में अमन ने मारी बाजी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनीं। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी और खिलाड़ियों ने हाकी के महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित सद्भावना दौड़ में शिवांगी अजय राजभर व जूनियर वर्ग में अमन यादव प्रथम रहे। प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 11:21 PM (IST)
सद्भावना दौड़ में शिवांगी व अजय, जूनियर वर्ग में अमन ने मारी बाजी
सद्भावना दौड़ में शिवांगी व अजय, जूनियर वर्ग में अमन ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को सदी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनीं। इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी और खिलाड़ियों ने हाकी के महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित सद्भावना दौड़ में शिवांगी, अजय राजभर व जूनियर वर्ग में अमन यादव प्रथम रहे। प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

एकलव्य स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें सीनियर बालक वर्ग में अमित द्वितीय व विक्की यादव तीसरे स्थान पर रहे, वहीं जूनियर वर्ग में ऋषिराज द्वितीय और आरएन यादव को तीसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में नाव्या दूसरे और आराध्या तीसरे स्थान पर रही। विशिष्ट अतिथि वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने कहा कि क्रीड़ा के प्रेरणास्त्रोत हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना व अपनी सहभागिता करने के लिए विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र का नाम ऊंचा करने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि बीएन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेलकूद परिषद के सचिव आलोक कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और संयुक्त सचिव खेलकूद परिषद डाक्टर विजय प्रताप तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया। सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, रजनीश कुमार सिंह, मोहन चंद्र पांडेय, डा. राजेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, अल्का सिंह चौहान, विजय प्रकाश, भानू प्रताप शर्मा सहित खेलकूद विभाग के सभी कर्मचारी व जनपद के खेल प्रेमी उपस्थित थे। शिवबरन शिक्षण संस्थान ने मोहम्मद हसन को हराया

मल्हनी (जौनपुर) : जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल मोहम्मद हसन इंटर कालेज व शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गनौर ए के मध्य खेला गया। मो. हसन इंटर कालेज ने 3-0 से विजय प्राप्त किया।

दूसरा सेमीफाइनल मां दुर्गाजी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सिद्दीकपुर व शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गनौर बी के मध्य खेला गया। जिसमें शिवबरन शिक्षण संस्थान बी की टीम ने संघर्षपूर्ण मैच में विपक्षी टीम पर 1-0 से विजय प्राप्त किया। फाइनल मैच मो. हसन इंटर कालेज व शिवबरन शिक्षण संस्थान सैदपुर गनौर बी के मध्य खेला गया। जिसमें शिवबरन शिक्षण संस्थान बी ने 2-0 से विजय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन संतोष कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया।

फुटबाल प्रशिक्षक बिदू सिंह व उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने स्वागत किया। नायब तहसीलदार विक्रम पासवान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का संचालन सुजीत विश्वकर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक की मुख्य भूमिका का निर्वहन मोहम्मद तुफैल अहमद ने निभाई।

chat bot
आपका साथी