सीसी कैमरा लगाने की झूठी रिपोर्ट पर हटा सेंटर

जागरण संवाददाता जौनपुर : वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्नातक की परीक्षा में सीसीटीवी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 11:03 PM (IST)
सीसी कैमरा लगाने की झूठी रिपोर्ट पर हटा सेंटर
सीसी कैमरा लगाने की झूठी रिपोर्ट पर हटा सेंटर

जागरण संवाददाता जौनपुर : वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्नातक की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरा न लगाने वाले राम किशोर महाविद्यालय कुंवरपुर जौनपुर का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई उड़ाका दल टीम के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट दी। अब इस परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं दूसरे केंद्र पर कराई जाएंगी।

जौनपुर में उड़ाका दल संयोजक डा.एलपी मौर्य की टीम ने गुरुवार को राम किशोर महाविद्यालय कुंवरपुर का निरीक्षण किया। यहां पर पाया कि यहां की परीक्षा बिना सीसीटीवी कैमरे की हो रही है। इसकी सूचना टीम ने विश्वविद्यालय को दी। महाविद्यालय परीक्षा में प्रदेश सरकार के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में कराने का जोर दिया गया। जिन कालेजों ने सीसीटीवी कैमरा लगाया उन्हें परीक्षा केंद्र बना दिया गया था। कुछ कालेज शपथ पत्र देकर विश्वविद्यालय से दो-चार दिन का अवसर मांगा था। कहा था कि समय के भीतर वह सीसीटीवी कैमरा लगा लेंगे ऐसे में उनके कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया जाए। जिसके उपरांत में राम किशोर महाविद्यालय कुंवरपुर जौनपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र पर छात्राओं के अलावा बीरबल महाविद्यालय रसूलपुर मछलीशहर, धर्मा देवी महाविद्यालय पंवारा के करीब 700 छात्रों की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। समय के भीतर बार-बार कहने के बावजूद सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया। जिसके चलते पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने राजकिशोर महाविद्यालय कुंवरपुर के सेंटर को निरस्त कर दिया। इस केंद्र के सभी छात्रों की परीक्षा 24 मार्च से सार्वजनिक पीजी कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में कराई जाएगी। इस बाबत प्रभारी परीक्षा नियंत्रक संजीव ¨सह ने बताया कि वह परीक्षा की सूचिता को लेकर गंभीर हैं। महाविद्यालय की किसी लापरवाही को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी