कोटेदार बदलने को पूरा हुआ पोर्टेबिलिटी सिस्टम

राशन की सरकारी दुकानों से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए पोर्टेबिलिटी सिस्टम को पूरा कर लिया गया है। नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों के कार्डधारक भी अब इच्छुक कोटे की दुकानों से राशन ले सकेंगे। इस प्रक्रिया से न सिर्फ कोटेदारों की मनमानी कम हो सकेगी बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाए जाने के लिहाज से इसे कारगर माना जा रहा है। नए नियम को प्रभावी बनाने के लिए बीते काफी समय से प्रयास किया जा रहा था जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:05 PM (IST)
कोटेदार बदलने को पूरा हुआ पोर्टेबिलिटी सिस्टम
कोटेदार बदलने को पूरा हुआ पोर्टेबिलिटी सिस्टम

जागरण संवाददाता, जौनपुर: राशन की सरकारी दुकानों से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए पोर्टेबिलिटी सिस्टम को पूरा कर लिया गया है। नगर के अलावा ग्रामीण इलाकों के कार्डधारक भी अब इच्छुक कोटे की दुकानों से राशन ले सकेंगे। इस प्रक्रिया से न सिर्फ कोटेदारों की मनमानी कम हो सकेगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने के लिहाज से इसे कारगर माना जा रहा है। नये नियम को प्रभावी बनाने के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। साफ्टवेयर में किया गया बदलाव

नियम को प्रभावी बनाने के लिए ई-पास मशीन के साफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अब नगर समेत ग्रामीण इलाकों में खाद्यान्न वितरण ई-पास मशीन से किया जा रहा है। ऐसे में सभी मशीनों के साफ्टवेयर में बदलाव भी किया गया है। पूरा सिस्टम आनलाइन होने की वजह से दूसरे कोटेदारों के पास भी उपभोक्ताओं की पूरी जानकारी होगी। हालांकि अभी यह व्यवस्था महज खाद्यान्न पर ही लागू की गई है। मिट्टी के तेल के लिए अभी संबंधित कोटेदारों के पास ही जाना होगा। राशन न देने वालों की बनेगी अलग सूची

ई-पास मशीन की तरह ही पोर्टेबिलिटी सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है। इसके तहत उपभोक्ताओं को राशन देने में किसी प्रकार की कोताही बरतने वाले कोटेदारों को सूचीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कोटा भी निरस्त किया जा सकता है।

---------------------------

अंत्योदय कार्डधारक: 1,25,473

पात्र गृहस्थी: 6,77,454

सस्ते गल्ले की दुकानें: 2107

------------------

दिसंबर माह में आया खाद्यान्न

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए

गेहूं: 2509 एमटी

चावल: 1882 एमटी

....

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए

गेहूं: 8798 एमटी

चावल: 5865 एमटी

......

बोले अधिकारी

पोर्टेबिलिटी सिस्टम को लागू कर दिया गया है। अब उपभोक्ता किसी भी कोटेदार से राशन ले सकेंगे। कोई भी कोटेदार उपभोक्ता को राशन देने के लिए मना नहीं कर सकता। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-अजय प्रताप सिंह, डीएसओ।

chat bot
आपका साथी