नए एसपी ने कार्यभार संभाला

जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंगलवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने मातहत अधिकारियों के साथ मी¨टग कर जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:49 PM (IST)
नए एसपी ने कार्यभार संभाला
नए एसपी ने कार्यभार संभाला

जागरण संवाददाता, जौनपुर: नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। मातहत अधिकारियों के साथ मी¨टग कर जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया।

नए कप्तान की सीओ सिटी नृपेंद्र व सीओ सदर विनय द्विवेदी ने स्टेशन पहुंचकर बुके देकर उनकी अगवानी की। वहां से वह लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पहुंचे। इसके पश्चात वॉयरलेस सेट से सभी थानेदारों को शासन की मंशा के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। मूलत: इटारसी (मध्य प्रदेश) के निवासी आशीष का आरंभ में रुझान तकनीकी शिक्षा की ओर था। आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर इंजीनिय¨रग में एमटेक की उपाधि के प्राप्त करने के बाद उनका कैंपस सेलेक्शन जापान और इंग्लैंड में डेढ़ करोड़ के पैकेज पर हो गया लेकिन उन्होंने देश में रहकर सेवा करना चुना। 2011 से सितंबर 2012 तक आयकर विभाग में सहायक कमिश्नर रहे। पुलिस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने के जज्बे व जुनून से 2012 बैच में आइपीएस चयनित हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के पद से स्थानांतरित होकर यहां आए आशीष तिवारी इससे पूर्व झांसी में एएसपी, वाराणसी में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और मीरजापुर में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी