खेल के सभी वर्गों में मड़ियाहूं तहसील रहा अव्वल

42 वीं जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सोमवार को पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय बसौली में किया गया। दोदिवसीय इस प्रतियोगिता में मड़ियाहूं तहसील खेलों के सभी वर्गों में अव्वल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:32 PM (IST)
खेल के सभी वर्गों में मड़ियाहूं तहसील रहा अव्वल
खेल के सभी वर्गों में मड़ियाहूं तहसील रहा अव्वल

जागरण संवाददाता, सरपतहां (जौनपुर): 42 वीं जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सोमवार को पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय बसौली में किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में मड़ियाहूं तहसील खेलों के सभी वर्गों में अव्वल रहा। इसमें जिले की कुल छह तहसीलों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिटन, लंबी कूद, ऊंची-कूद, गोला फेंक, वालीबाल आदि खेल सम्मिलित थे। मड़ियाहूं तहसील 161 अंकों के साथ प्रथम रही, जबकि 152 अंकों के साथ शाहगंज दूसरे तथा सदर तहसील 81 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि खेलकूद जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की किताबी ज्ञान। वह जमाना गया जब खेलों को भविष्य के साथ खिलवाड़ माना जाता था। आज खेलों में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविद शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष सतीश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आर एन पाठक आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, डा.रणजीत सिंह, भीम सिंह, प्रधान प्रमोद सिंह, व्यायाम शिक्षक रविचंद यादव, दुष्यंत मिश्र, डा.रणंजय सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राकेश वर्मा, संचालन अजय मिश्र व एनपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

........

राहुल यादव ने जीता आठ सौ मीटर दौड़

सिकरारा(जौनपुर): नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मोदी ग्राउंड रामदयालगंज में सोमवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सौ मीटर दौड़ में देवकली के समरजीत ने बाजी मारी तो आठ सौ मीटर की दौड़ में कुद्दुपुर के राहुल यादव ने सबको पछाड़ा। 200 मीटर की दौड़ में सीहीपुर के आकाश व 300 मीटर की दौड़ में हसनपुर के कुंवर उदय सिंह ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता मनोज सिंह में फीता काटकर किया। इसके अलावा कबड्डी, वालीबाल व एथलीट के अन्य खेलों में जिले के विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों से आये खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को रोमांचित कर दिया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि टीडी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर देवमणि दुबे ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विनीत शुक्ल, दिनेश प्रजापति, अनंत राज सिंह, अमित दुबे, सत्यम चतुर्वेदी आदि प्रमुख रहे। अध्यक्षता प्रमोद प्रजापति, संचालन प्रतीक मिश्रा व आभार लेखाकार सुरेंद्र बहादुर सिंह ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी