फौजी के परिवार पर दर्ज केस में जांच की मांग

चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक में रहने वाले फौजी के परिवार पर एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Mar 2020 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 07 Mar 2020 05:39 PM (IST)
फौजी के परिवार पर दर्ज केस में जांच की मांग
फौजी के परिवार पर दर्ज केस में जांच की मांग

जासं, जौनपुर: चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक में रहने वाले फौजी के परिवार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवार ने शनिवार को डीएम व एसपी से मुलाकात कर मामले की जांच कराने की मांग उठाई। भारतीय सेना से रिटायर कमालुद्दीन अंसारी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका छोटा भाई भी लेह में तैनात है। पड़ोसी से नाली को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस बीच दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दूसरे पक्ष से तहरीर लेकर एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया जो कि पूरी तरह से फर्जी है। आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उनके परिवार की चिकित्सकीय जांच भी नहीं करायी।

chat bot
आपका साथी