चार महिलाओं समेत नौ के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

थाना पुलिस ने कान्हपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर जानलेव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 03:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 03:49 PM (IST)
चार महिलाओं समेत नौ के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
चार महिलाओं समेत नौ के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, बरसठी (जौनपुर): थाना पुलिस ने कान्हपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में अदालत के आदेश पर चार महिलाओं समेत नौ आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तार नहीं हुई है।

उक्त गांव में भूमि विवाद को लेकर गत सात अगस्त को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और तहरीर दी। थाना पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा दर्ज किया, जबकि दूसरे पक्ष को टरका दिया। दूसरे पक्ष के अनिल मिश्र ने तब न्याय के लिए अदालत से गुहार लगाई। धारा 156 (3) के तहत दिए गए प्रार्थना पत्र पर विचारोपरांत न्यायालय ने बरसठी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। इस पर पुलिस ने आरोपितों सुरेश, विनोद, राकेश, अंकित विपिन, श्रद्धा, इच्छा, साधना व माधुरी के विरुद्ध हत्या के प्रयास, लूट, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। तथ्यों के आधार पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी