वाक इन स्क्री¨नग में 86 युवाओं ने किया प्रतिभाग

तिलकधारी महिला महाविद्यालय में चल रहे युवा संसद कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को विविध प्रशिक्षण दिया गया। वाक इन स्क्री¨नग में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:27 PM (IST)
वाक इन स्क्री¨नग में 86 युवाओं ने किया प्रतिभाग
वाक इन स्क्री¨नग में 86 युवाओं ने किया प्रतिभाग

जासं, जौनपुर: तिलकधारी महिला महाविद्यालय में चल रहे युवा संसद कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को विविध प्रशिक्षण दिया गया। वाक इन स्क्री¨नग में 86 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नोडल अधिकारी डा. राजश्री ¨सह ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कमेटी के सदस्यों डा. अजय विक्रम ¨सह और डा. मधुलिका ¨सह ने बताया कि आयु सीमा का बंधन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करने के वंचित रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति की सदस्य प्राचार्य डा. वंदना ¨सह, डा.शालिनी ¨सह, डा. पूनम ¨सह, डा. राकेश ¨बद, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी