एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा दिए 20 हजार

बैंकों व एटीएम से जालसाजी कर खाते से रुपये उड़ाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को जालसाजों ने फिर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में खाते से 20 हजार रुपये उड़ा दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:04 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा दिए 20 हजार
एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा दिए 20 हजार

जासं, बदलापुर (जौनपुर): बैंकों व एटीएम से जालसाजी कर खाते से रुपये उड़ाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को जालसाजों ने फिर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में खाते से 20 हजार रुपये उड़ा दिए। हंकारपुर निवासी राजेश कुमार दोपहर में घनश्यामपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया। एटीएम कार्ड स्वैप कर ट्रांजक्शन की प्रक्रिया पूरी किया लेकिन रुपये नहीं निकले। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने मदद के बहाने वही प्रक्रिया दोहराने के बाद कार्ड खराब होने की बात कही और हाथ की सफाई दिखाते हुए कार्ड बदलकर दूसरा दे दिया। जल्दबाजी में राजेश चला गया। दोबारा रुपये निकालने पहुंचा तो देखा कि कार्ड बदला हुआ है। बैलेंस चेक किया तो पता चला कि दो बार में खाते से 20 हजार रुपये निकल गए हैं। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी