बसुही नदी पर 2.80 करोड़ से बनेंगे सात चेकडैम

बरसठी (जौनपुर): विकास खंड में मुख्यमंत्री जल बचाव योजना के अंतर्गत बसुही नदी पर सात गांव में दो करोड़

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 07:27 PM (IST)
बसुही नदी पर 2.80 करोड़ से बनेंगे सात चेकडैम

बरसठी (जौनपुर): विकास खंड में मुख्यमंत्री जल बचाव योजना के अंतर्गत बसुही नदी पर सात गांव में दो करोड़ 80 लाख की लागत से सात चेकडैम बनाया जाएगा। उद्घाटन सोमवार को कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने बेलौना कला गांव से किया।

चेकडैम के उद्घाटन के बाद अशोक दुबे इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई जल बचाव योजना के तहत क्षेत्र के सात गांवों बनकट, महुआरी, दतांव, बेलौना कला, चंद्रभानपुर, जरौटा, खड़वा धावा में चेकडैम बनने से बरसात का पानी इकट्ठा होगा, इससे किसान लाभान्वित होंगे। खंड विकास अधिकारी र¨वद्र वीर यादव ने कहा कि बरसठी डार्क ब्लाक घोषित है। चेकडैमों के निर्माण से भूगर्भ जल स्तर ऊपर आएगा। अगल-बगल गांवों के किसानों को भी फायदा होगा।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने बेलौना कला-हरद्वारी पांच सौ मीटर खड़ंजा मार्ग का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख हीरावती देवी, तहसीलदार रामजीत मौर्य, अशोक दुबे, सौरभ दुबे, ग्राम विकास अधिकारी उदयराज भारती, जेई चंद्रमोहन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी