शत-प्रतिशत नामांकन को बच्चों ने निकाली रैली

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 09:21 PM (IST)
शत-प्रतिशत नामांकन को बच्चों ने निकाली रैली

जौनपुर: स्कूल चलो अभियान के तहत शत-प्रतिशत नामांकन हेतु बच्चों द्वारा रैली निकालकर जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को जिले के कई इलाकों में सब पढ़ो, सब बढ़ो का नारा गूंजता रहा।

मड़ियाहूं क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को ग्राम प्रधान श्यामराज यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने लड़का-लड़की एक समान, सबको शिक्षा, सबको ज्ञान, शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब कर लो जतन आदि आकर्षक नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसी क्रम में मड़ियाहूं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मदेवा के बच्चों ने रैली निकालकर जागरूक किया। रैली में प्रधानाध्यापिका सीमा मौर्य, विवेक कुमार, लोलारक नाथ, दीपू, कंचन सिंह, गुंजा यादव आदि शामिल रहे।

सुजानगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवापुर के प्रधानाध्यापक राम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई जो शांतीनगर, देवापुर होते हुए विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। रैली में शामिल बच्चे आकर्षक नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर समन्वयक रमेश चंद्र दूबे, नागेंद्र पांडेय, चिंतामणि पटेल, शिखा सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में जूनियर हाईस्कूल सुजानगंज के शिक्षक व छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर बाजार का भ्रमण किया। रैली में अजय सिंह, प्रभाकर शुक्ला, डा.विनोद पाल आदि शामिल रहे।

बदलापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर के बच्चों ने रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान राम जियावन तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न गगनभेदी नारों से गांव को गुंजायमान कर दिया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रवींद्र तिवारी, गीता यादव, सुनीता तिवारी, कुसुम आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी