बदलते मौसम में बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज

संवाद सहयोगी कोंच मौसम में आए बदलाव और गंदगी से संक्रामक रोग और वायरल फीवर के मरीजो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:26 AM (IST)
बदलते मौसम में बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज
बदलते मौसम में बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज

संवाद सहयोगी, कोंच : मौसम में आए बदलाव और गंदगी से संक्रामक रोग और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सीएचसी पर इन रोगों से ग्रसित मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

सीएचसी पर इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पहले जहां 70 से 100 मरीज आया करते थे वहीं अब इनकी संख्या डेढ़ से दो सौ तक पहुंच गई। सोमवार को डा. प्रशांत त्रिपाठी ने 114 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं लिखीं। डा. राजीव शर्मा ने 120 मरीजों को देखा। उन्होंने बताया कि देखे गए मरीजों में सबसे अधिक मरीज संक्रामक रोग खुजली, फंगल इंफेक्शन के हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर वायरल फीवर से ग्रसित मरीज रहे। उन्होंने बताया कि मौसम में आए बदलाव से सर्दी जुखाम बुखार वायरल के मरीज बढ़े हैं। संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या में वृद्धि दिनों दिन हो रही है। जिसका मुख्य कारण गंदगी है। उन्होंने कहा गंदे पानी का सेवन करने और साफ सफाई न रखने के कारण संक्रामक रोग बढ़ रहा है। उन्होंने मरीजों को सलाह दी कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखें और परिवार में एक दूसरे के कपड़े का इस्तेमाल न करें।

chat bot
आपका साथी