एक ही रात में चोरों ने चटकाए पांच घरों के ताले

संवाद सूत्र, ऊमरी (उरई): ठंड के साथ चोरों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। रमपुरा थाना क्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 11:04 PM (IST)
एक ही रात में चोरों ने चटकाए पांच घरों के ताले
एक ही रात में चोरों ने चटकाए पांच घरों के ताले

संवाद सूत्र, ऊमरी (उरई): ठंड के साथ चोरों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। रमपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी गांव में बुधवार रात चोरों ने पांच बंद घरों को निशाना बनाया। ये सभी घर फौजियों व पुलिसकर्मी के हैं। चोर इनसे लाखों का माल चुरा ले गए। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।

ऊमरी के कंजोसा मोहल्ले के घरों में बुधवार रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। सबसे पहले चोर अरविंद सिंह पुत्र झलकन सिंह के यहां दाखिल हुए। अरविंद फौज में नौकरी करते हैं। इस कारण उनके घर पर ताला पड़ा था। यहां से चोर लाखों के जेवरात व नकदी पार कर ले गए। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो अंदर सभी कमरों के ताले टूटे मिले। इसके बाद चोरों ने फौज में तैनात प्रहलाद सिंह पुत्र कल्याण सिंह के बंद घर को निशाना बनाया। यहां से चोर राजकरन ¨सह पुत्र प्रबल प्रताप ¨सह के घर दाखिल हुए। राजकरन मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में फौज में तैनात हैं। पत्नी उरई में रहकर बच्चों को पढ़ाती हैं। यहां से ताले काटकर चोर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी ले गए। खबर पाने के बाद राजकरन की पत्नी व मां उरई से आईं तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। नकदी व जेवरात गायब हैं। यह देख वृद्ध मां बिटानी देवी बेहोश हो गईं। पत्नी ने बताया कि मां अपनी पेंशन के 80 हजार रुपये निकाल कर लाई थीं, जो घर में ही रखे थे। साथ ही कंगन, झुमकी, सहित सभी जेवरात चोर ले गए। इसके बाद चोर राजेश द्विवेदी के घर पहुंचे। यहां वह कुंडी काट पाए थे लेकिन घर के अंदर लोग मौजूद होने के चलते चोरी करने में सफल नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने प्रदीप द्विवेदी हवेली के दरवाजे का ताला भी तोड़ दिया लेकिन यहां भी वह चोरी नहीं कर पाए। सुबह एक साथ कई घरों के ताले टूटने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। एएसपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सीओ गिरीश कुमार ¨सह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

chat bot
आपका साथी