फाइल 2 के साथ पैकेज : पटाखों की दुकानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

संस,कालपी : आतिशबाजी की दुकानों पर मानकों की अनदेखी की हकीकत परखने के लिए सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 10:38 PM (IST)
फाइल 2 के साथ पैकेज : पटाखों की दुकानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
फाइल 2 के साथ पैकेज : पटाखों की दुकानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

संस,कालपी : आतिशबाजी की दुकानों पर मानकों की अनदेखी की हकीकत परखने के लिए सोमवार को अधिकारियों के कदम बढ़े। नुमाइश मैदान में सजी दुकानों का निरीक्षण किया गया। मौके पर कई कमियां उजागर हुईं। दुकानदारों को तीन मीटर पीछे खेत में दुकान लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सुरक्षा के लिए पानी के टैंकर व रेत रखने की चेतावनी दी। साथ ही प्रतिबंधित चाइना के पटाखों की बिक्री न करने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर आतिशबाजी के बाजार को लेकर दैनिक जागरण द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसको एसडीएम सुनील शुक्ला व सीओ सुबोध गौतम ने संज्ञान में लिया और सोमवार की दोपहर एसडीएम व सीओ नुमाइश मैदान में स्थित आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर एसडीएम श्री शुक्ला ने आतिशबाजी के दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानें पीछे खेत में तीन तीन मीटर की दूरी पर लगाने के निर्दश दिए। साथ ही दुकान बनाने में कपड़े का प्रयोग न करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने चाइनीज पटाखों की बिक्री न करने की चेतावनी दी। सीओ सुबोध गौतम ने दुकानदारों को पानी के टैंकर व रेत की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फायर सिलेंडर को चेक किया और दुकानदारों को मानक का पालन करने की बात कही। इस मौके पर लिपिक अशोक श्रीवास्तव, दुकानदार अब्दुल, आमिर, मो शमीम, जावेद खां, अब्दुल हामिद, मो नसीम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी