मददगार बन लूट लिया नेत्रहीन बुजुर्ग को

- कोंच की घटना, बाइक पर दी शातिरों ने झांसा देकर दी लिफ्ट - बंडी में रखे 43500 रुपये कर दिए पार,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 09:17 PM (IST)
मददगार बन लूट लिया नेत्रहीन बुजुर्ग को
मददगार बन लूट लिया नेत्रहीन बुजुर्ग को

- कोंच की घटना, बाइक पर दी शातिरों ने झांसा देकर दी लिफ्ट

- बंडी में रखे 43500 रुपये कर दिए पार, कोतवाली में दी तहरीर

संवाद सहयोगी, कोंच : मददगार बन पहुंचे शातिरों ने नेत्रहीन बुजुर्ग की लूट लिया। वाहन का इंतजार करने के दौरान झांसा देकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में उसकी बंडी में रखी जीवनभर की कमाई 43500 रुपये पार कर दी। पीड़ित बुजुर्ग ने कोतवाली में तहरीर दी है।

ग्राम कुदारी निवासी लक्ष्मीदास (67) नेत्रहीन है। उन्हें अपनी खेती और बच्चों से जो भी पैसे मिलते रहे वह हमेशा अपने पास ही रखे। जब भी वह घर से कहीं बाहर निकलते हैं तो अपनी सारी जमा पूंजी ही अपने साथ ले जाते हैं। दो दिन पूर्व अपनी जमा पूंजी 43 हजार 500 रुपये अपने कुर्ते के अंदर बंडी की जेब में रखकर ग्राम ब्यौना राजा में एक रिश्तेदार के यहां किसी कार्य से गए हुए थे।

पेड़ के नीचे बैठ कर रहे थे आटो का इंतजार

सोमवार को वह वहां से लौटे और नगर में कोतवाली के समीप मोहल्ला भगत ¨सह नगर में पानी की टंकी के पास बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर गांव जाने वाले आटो का इंतजार कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और बुजुर्ग नेत्रहीन से कहा कि आपको कहां जाना है। जब बुजुर्ग ने कहा कि उसे कुदारी जाना है तो बाइक सवारों ने कहा कि वह भी उसी तरफ जा रहे हैं। बाइक पर बैठो हम लोग तुम्हारे गांव तक छोड़ देंगे। बुजुर्ग नेत्रहीन उनकी बातों में आ गया और बीच में बाइक पर बैठ गया। कुछ ही दूर जाकर बुजुर्ग के पीछे बैठे युवक ने बुजुर्ग को बंडी की जेब बड़ी सफाई से काट दी और उसमें रखे 43500 रुपये निकाल लिए।

रास्ते में उतार हो गए फरार

रकम पार करने के बाद शातिरों ने बीच रास्ते में बुजुर्ग को बाइक से नीचे उतार दिया और भाग गए। जब वहां से कुछ राहगीर गुजरे तो बुजुर्ग ने उन्हें अपनी कहानी सुनाई और कोतवाली में आकर अपने साथ हुई घटना की तहरीर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दी। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी