पर्यावरण संतुलन के लिए हर व्यक्ति लगाए पौधा

पांच पर गैंगस्टर की कार्यवाही संवाद सहयोगी कोंच बुधवार को ग्राम तीतरा खलीलपुर में बीते दिनों एक मोबाइल टावर से हुई बैट्री चोरी की घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके आरोपितों पर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षण ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जिन अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है उनमें राजू उर्फ राजकुमार निवासी मुड़ई थाना चिरगांव चन्द्रशेखर उर्फ लला यादव निवासी सेमरी थाना मोंठ धनीराम उर्फ लल्लू निवासी करगवा थाना चिरगांव जगदीश कुशवाहा निवासी करगवा थाना चिरगांव एवं फिरोज खान निवासी उरई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:33 AM (IST)
पर्यावरण संतुलन के लिए हर व्यक्ति लगाए पौधा
पर्यावरण संतुलन के लिए हर व्यक्ति लगाए पौधा

संवाद सहयोगी, कोंच : विश्व पर्यावरण के मौके पर नगर में कई गोष्ठियां आयोजित हुईं तथा कई स्थानों पर पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की सलाह दी गयी।

नगर पालिका में आयोजित हुए कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सरिता वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना पड़ेगा। पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो मनुष्य भी स्वस्थ्य रहेगा। गोष्ठी के उपरांत नगर पालिका के ईओ बीपी यादव ने पुराने अस्पताल में पौधारोपण किया। वहीं वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह चंदेल के नेतृत्व में एसआरपी इंटर कॉलेज एवं घुसिया पौधशाला पर गोष्ठी हुई जिसमें वनों के महत्व को समझाया गया। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। गांववासियों ने पौधारोपण के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर भागीरथ कुशवाहा, राकेश कुमार, सुनील कुमार, ओमप्रकाश कौशिक, देवेंद्र द्विवेदी, सुनील यादव, अभय यादव, रामू दुबे, मनोज मौर्य, बालकृष्ण वर्मा, सुनील लोहिया, संजय श्रेघाल, सीताराम प्रजापति आदि मौजूद रहे। चेयरमैन करेंगे लगाए गए पौधों की देखभाल

संस, रामपुरा : मोक्षधाम व कान्हा गोशाला में लगाए गए पौधों की देखभाल उनके द्वारा की जाएगी। ताकि वह जीवित रह सकें। उक्त बात बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर रामपुरा में मोक्ष धाम व कान्हा गोशाला में पौधरोपण करते हुए चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने कही। उन्होंने पौधरोपण करते हुए कहा कि इन लगाए गए पौधों को उन्होंने गोद लिया है इनकी सेवा स्वत: हम करेंगे। एक भी पौधा सूखने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए वह रोजाना इनकी देखभाल करेंगे और सुबह शाम पानी की लगायेंगे जिससे वहां पर हरियाली हो सके। इस मौके पर तहसीलदार करमवीर सिंह, अधिवक्ता सुशील पचौरी, शिवनरायन पाल, शिवकुमार लेखपाल कुंवर सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी