लो वोल्टेज व अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं उपभोक्ता

लो वोल्टेज और लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 11:20 PM (IST)
लो वोल्टेज व अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं उपभोक्ता
लो वोल्टेज व अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हैं उपभोक्ता

संवाद सहयोगी, जालौन : लो वोल्टेज और लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग की है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। कई कई घंटे बिजली गुल हो जाती है। मोहल्ला चिमनदुबे, मुरली मनोहर, तोपखाना के साथ ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग, काशीपुरा, हरदोई राजा, कुसमरा, खनुवा, लहचूरा में लो वोल्टेज की समस्या से लोग आजिज आ चुके हैं। किसानों के लिए भी बिजली कटौती परेशानी का कारण बनी है। खेतों की सिचाई बिजली कटौती के कारण नहीं हो पा रही है। अशफाक राईन, विनय निगम, अफजाल अहमद, बृजेश कुमार, सुनील कुमार, भुलई राजा, अखिलेश, फारूख, मोहसिन आदि ने बिजली विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने एवं अघोषित बिजली कटौती को बंद कराने की मांग की है। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली कटौती ऊपर स्तर से की जाती है। कटौती की सूचना उसी समय आती है जब कटौती की जानी होती है। वहीं लो वोल्टेज की समस्या को उन्होंने जल्द दूर करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी