'मैदा प्लांट से हो रहा ध्वनि प्रदूषण, चटकी दीवार'

संवाद सहयोगी, जालौन : मोहल्ला नारोभास्कर निवासी प्रदीप कुमार स्वर्णकार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 09:13 PM (IST)
'मैदा प्लांट से हो रहा ध्वनि प्रदूषण, चटकी दीवार'
'मैदा प्लांट से हो रहा ध्वनि प्रदूषण, चटकी दीवार'

संवाद सहयोगी, जालौन : मोहल्ला नारोभास्कर निवासी प्रदीप कुमार स्वर्णकार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि आबादी क्षेत्र में औद्योगिक उपक्रम नहीं लगाया जा सकता है। बावजूद इसके नियमों की अनदेखी करके मोहल्ले में एक मैदा व आटा प्लांट काफी समय से संचालित हो रहा है। जिसमें लगी मशीनों के चलने से जहां बहुत शोर होता है। वहीं मशीनों के चलाने के लिए चलने वाले जनरेटर के कारण प्रदूषण भी फैला रहा है। जिससे लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कतें हो रही है। इस औद्योगिक उपक्रम से उनका घर सटा हुआ है। बड़ी-बड़ी मशीनें चलने के कारण उनके आवास की दीवारें चटक गई है। ऐसे में किसी दिन कोई हादसा हो सकता है। ध्वनि प्रदूषण के कारण उनके बच्चे परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे है। इस प्लांट के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। वहीं घर के सभी सदस्य रोग ग्रस्त हो गए हैं। शिकायत करने पर प्लांट संचालक जान से मारने की धमकी देता है। इस बाबत प्लांट संचालक अनंत गुप्ता का कहना है कि पड़ोसी का आरोप गलत है। उनके घर की दीवार पहले से चटकी हुई है। प्लांट में लगी मशीनों से शोर नहीं होता है। एसडीएम शीतला प्रसाद यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत गंभीर है। प्रकरण की जांच कराके कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी