पेंशन न मिलने पर महिलाओं ने की नारेबाजी

उरई, जागरण संवाददाता : कालपी तहसील के मदरा लालपुर गांव की महिलाएं पेंशन न मिलने से परेशान हैं। इससे

By Edited By: Publish:Sun, 03 May 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 03 May 2015 05:06 AM (IST)
पेंशन न मिलने पर महिलाओं ने की नारेबाजी

उरई, जागरण संवाददाता : कालपी तहसील के मदरा लालपुर गांव की महिलाएं पेंशन न मिलने से परेशान हैं। इससे आक्रोशित महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में डीएम आफिस के सामने नारेबाजी की।

बाद में उन्होंने अपनी व्यथा जिलाधिकारी को सुनाते हुए पेंशन दिलवाए जाने की मांग की है।गांव निवासी सर्वेश कुमारी, प्रेमवती, मंजू देवी, प्रभा, कुंवरवती ने बताया कि उन लोगों को पूर्व में महामाया पेंशन मिलती थी। यह योजना बंद होने के बाद उन्होंने समाजवादी पेंशन योजना के फार्म भरे थे। पंचायत मित्र ने यह फार्म भरवाए थे। इसके लिए 9 हजार रुपये भी लिए गए थे। कहा गया था उन लोगों को अब समाजवादी पेंशन मिलने लगेगी परंतु अभी तक पेंशन नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि पेंशन न मिलने की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है इसलिए जल्दी ही पेंशन दिलवाई जाए। इस मौके पर पुष्पा देवी, रजनी, रीता, सियारानी, जसोदा, किरन, रेखारानी, सावित्री समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी