हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल आरोपी तमंचा समेत गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला गढ़ी बुंदू खा में मंगलवार की रात शादी समार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 12:27 AM (IST)
हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल आरोपी तमंचा समेत गिरफ्तार
हर्ष फायरिंग में दो लोग घायल आरोपी तमंचा समेत गिरफ्तार

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ नगर के मोहल्ला गढ़ी बुंदू खा में मंगलवार की रात शादी समारोह में की गयी हर्ष फायरिंग से बालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक एटा जिले का है। घटना की रिपोर्ट अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई गई थी, मगर पुलिस ने पूछताछ से शिनाख्त कर फाय¨रग करने वाले बदायूं के युवक को पकड़ लिया तथा उससे तमंचा व कारतूस भी बरामद किया।

सत्यप्रकाश निवासी मोहल्ला गढ़ी बुंदू खा की पुत्री की बरात मंगलवार को अलीगढ़ से आई थी। रात में वैवाहिक कार्यक्त्रमों के दौरान सभी खुशी में झूम रहे थे। इसी समय एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अजीत कुमार (9) पुत्र राजकुमार निवासी गाव टीकरी कला सिकंदराराऊ एवं मदन पाल (60) पुत्र रामचन्द्र निवासी रफतनगर सैंथरा, जिला एटा घायल हो गए। इस घटना से विवाह समारोह में हड़कम्प मच गया। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मदन पाल के पीठ में गोली लगी है, जबकि अजीत के चेहरे पर छर्रे लगे हैं। अजीत के पिता राजकुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी देवेन्द्र प्रताप पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी खेड़ा जलालपुर थाना हुसैत जिला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया तथा उससे एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपित को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी