पटरी चटकने के बाद टूटी अफसरों की नींद

गैंगमैन को दिए सतर्कता से डयूटी करने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:53 AM (IST)
पटरी चटकने के बाद  टूटी अफसरों की नींद
पटरी चटकने के बाद टूटी अफसरों की नींद

जागरण संवाददाता, हाथरस : हाथरस स्टेशन के आउटर पर रविवार को पटरी दो हिस्सों में बंटने के बाद स्थानीय रेल अफसरों की नींद टूटी है। डिवीजन के अफसरों ने स्थानीय अफसरों को पूरी सतर्कता के साथ रेल पटरियों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। गैंगमैन आठ-आठ घंटे डयूटी कर रिपोर्ट अपने अफसरों को देंगे।

सर्दियों में पटरी चटकने की घटनाओं में तेजी से इजाफा होता है। सतर्कता से ही रेल हादसों से बचा जा सकता है। रविवार को भी हाथरस जंक्शन पर यदि सिग्नल कर्मचारी की समय रहते टूटी पटरी पर निगाह नहीं पड़ती तो बड़े रेल हादसे की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि सर्दियों में रेल संचालन की अलग गाइड नियमावली है। परिचालन से जुड़े गैंगमैन, चालक, स्टेशन मास्टर सभी के लिए हर हाल में इन नियमावली का पालन आवश्यक होता है। स्थानीय स्तर पर फिर से इस संबंध में बैठक कर रेल परिचालन व सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को ब्रीफ करने के निर्देश इंजीनियर्स व स्टेशन अधीक्षक को दिए हैं।

chat bot
आपका साथी