एटीएम बदलकर दंपती के 25 हजार रुपये पार किए

़फोटो- 24 कोतवाली पहुंची महिला दी तहरीर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:02 AM (IST)
एटीएम बदलकर दंपती के  25 हजार रुपये पार किए
एटीएम बदलकर दंपती के 25 हजार रुपये पार किए

संसू, सादाबाद : अपने काम के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे एक दंपती का शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर पासवर्ड की जानकारी हासिल कर ली। फिर दूसरे एटीएम से 25 हजार रुपये पार कर दिए। एसएमएस आने पर दंपती को जानकारी हुई तो उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। वह बिलखते कोतवाली पहुंचे। जहां अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बैरू निवासी अवधेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी स्मिता के साथ किसी कार्य को लेकर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। उनके द्वारा दो बार एटीएम कार्ड मशीन में लगाने पर जब रुपये नहीं निकले तो वही खड़े एक शातिर ने कहाकि अंकल जी लाओ मैं निकाल देता हूं। भोले भाले दंपती ने अपना एटीएम कार्ड उसको देकर पासवर्ड भी बता दिया। नजर बचाकर शातिर ने एटीएम कार्ड बदलकर कहा अंकल लगता है एटीएम में पैसे नहीं हैं और वह कार्ड दल कर वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद दंपती के मोबाइल पर मिले मैसेज से उन्हें जानकारी हुई कि उनके खाते से 25 हजार रुपये निकल गए हैं। तब उन्होंने अपना एटीएम देखा जो बदला हुआ था। 25 हजार रुपये निकलने की जानकारी होने पर उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। वह बिलखते कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।

chat bot
आपका साथी