किसानों के लिए काफी उपयोगी है सहकारिता

दाऊजी मेले में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में बोले विधायक सिकंदराराऊ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 12:51 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 12:51 AM (IST)
किसानों के लिए काफी  उपयोगी है सहकारिता
किसानों के लिए काफी उपयोगी है सहकारिता

संस, हाथरस : दाऊजी मेला पंडाल में आयोजित सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने किसानों के लिए इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया। किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी किसानों को मिले, इसके लिए सरकार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है। सहकारिता किसान हितों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रधानमंत्री मोदी भी किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अध्यक्षता करते हुए जिला कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्ष उमेश कुमारी ने कहा सहकारी समितियां हमारी हैं। इनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है। संयोजक राजेश सिंह गुड्डू ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिह्न व दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। संचालन मोहन पंडित ने किया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, हरीशंकर, गरुणध्वज, सतेंद्र सिंह, सुनीत आर्य, नरेंद्र, सुरेंद्र शर्मा, एचपी सिंह, जय प्रकाश, लक्ष्मीराज सिंह, सुनीता वर्मा, नरेश पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, योगेंद्र सिंह गहलौत, उमाशंकर पाठक, सतीशचंद वर्मा, गिरीश सेंगर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी