युवती को गुमराह कर बैंक खाते से निकाले 3.5 लाख

कारस्तानी पड़ोस के व्यक्ति ने की धोखाधड़ी महिला ने दर्ज करा दी है रिपोर्ट कई दिनों से रुपये वापस करने का दे रहा था आश्वासन लौटाया नहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 01:12 AM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 06:21 AM (IST)
युवती को गुमराह कर बैंक  खाते से निकाले 3.5 लाख
युवती को गुमराह कर बैंक खाते से निकाले 3.5 लाख

जागरण संवाददाता, हाथरस : एक व्यक्ति ने पड़ोस की युवती को गुमराह कर चेक ले लिया तथा उसके बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपये साफ कर दिए। रुपये न मिलने पर लड़की की मां ने कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोहल्ला नवीपुर की रहने वाली ज्ञान देवी पत्नी राजकुमार ने पड़ोसी भगवान सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दो महीने पहले राजकुमार ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर चेक ले लिया था। चेक पर लड़की के हस्ताक्षर थे। आरोप है कि भगवान सिंह ने चेक के जरिए खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए। रुपये निकलने पर लड़की ने ज्ञान देवी व परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। तब से परिवार के लोग भगवान सिंह से रुपये मांग रहे हैं। महिला का आरोप है कि वह रुपये देने की बजाय जान से मारने की धमकी दे रहा है। एनडीपीएस एक्ट में भेजा जेल

हाथरस की कोतवाली सदर पुलिस ने बंटी निवासी कांशीराम टाउनशिप को 250 ग्राम डायजापाम बरामद होने पर जेल भेजा है। एसआई रामपाल सिंह ने शनिवार देर रात जलेसर रोड से युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा। छानबीन में उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी