गरीब बेटियों की शादी करेगा सविता समाज

हाथरस : सविता समाज उत्थान समिति की बैठक पुरानी कलक्ट्रेट में सुभाष चंद्र बोस वाचनालय में मुरारी लाल

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST)
गरीब बेटियों की शादी करेगा सविता समाज

हाथरस : सविता समाज उत्थान समिति की बैठक पुरानी कलक्ट्रेट में सुभाष चंद्र बोस वाचनालय में मुरारी लाल राजौरिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति के कोषाध्यक्ष मक्खन लाल सविता ने मेला श्री दाऊजी महाराज के लगे सविता समाज के शिविर के व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

सुरेश चंद्र ने सविता समाज की गरीब बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। मई में अक्षय तृतीय के दिन सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम पहली बार हाथरस में हो रहा है। बैठक में विनेश सविता, डॉ. हरी ¨सह चित्तौड़िया, सोनपाल ¨सह फौजी, जगदीश प्रसाद, रमेश चंद्र नंद, कृष्ण गोपाल अजनबी, सुनहरी लाल, सोनपाल ¨सह, राम सेवक, सतीश चंद्र सविता, राजकुमार चित्तौड़िया, नगेंद्र सविता, राजेश प्रसाद, भगवान सिहं, बबलू सविता, बनी प्रकाश, पवन कुमार, महेश चंद्र आदि थे। संचालन दिलीप प्रताप चित्तौड़िया ने किया।

chat bot
आपका साथी