चरस माफिया को भेजा जेल

संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस गेट पुलिस ने नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले युवक को जेल भेजा है। पुलि

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 01:00 AM (IST)
चरस माफिया को भेजा जेल

संवाद सहयोगी, हाथरस : हाथरस गेट पुलिस ने नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले युवक को जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक चरस माफिया है तथा बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ के धंधे को अंजाम दे रहा था। अलबत्ता युवक की पत्नी उसे निर्दोष साबित करने के लिए कोतवाली पर डटी रही।

13 मई की रात इगलास अड्डा निवासी नईम बागला कालेज मार्ग स्थित जूस की दुकान पर आया था। नईम की मंडी में फलों की आढ़त है। तगादे से लौटते समय कुछ युवकों से नईम का झगड़ा हो गया। बताते हैं कि झगड़ा नशीले पदार्थ के लेन-देन को लेकर था। युवकों ने नईम को बुरी तरह पीटा। फाय¨रग भी हुई। घटना के बाद नईम अपने पिता अनवर अहमद व अन्य परिजनों के साथ कोतवाली हाथरस गेट पहुंचा। अनवर अहमद ने ¨रकू निवासी बागला कालेज रोड व उसके साथियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। ¨रकू नशे के कारोबार से जुड़ा चर्चित नाम है। कोतवाली हाथरस गेट से यह पहले भी जेल जा चुका है। मारपीट के इस मामले के बाद से एएसपी व कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी सुजाता ¨सह के पास लगातार ¨रकू की शिकायतें पहुंच रही थीं। इसे लेकर पुलिस पर भी तरह-तरह के आरोप लग रहे थे। बुधवार को पुलिस ने घेराबंदी कर ¨रकू को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस से बच नहीं पाया।

¨रकू की गिरफ्तारी की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। उसे छुड़ाने या कार्रवाई में ढिलाई बरतने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास हुआ, लेकिन महिला अधिकारी के आगे किसी की दाल नहीं गली। सूत्रों के अनुसार पुलिस महकमे में भी ¨रकू के शुभ¨चतक हैं। इन लोगों ने भी अंदरखाने आरोपी पर कम कार्रवाई का प्रयास किया। पुलिस को पहले भी शिकायत मिली थी कि ¨रकू स्कूल व कालेजों के छात्रों व युवाओं को नशीला पदार्थ बेचता है, लेकिन तब आरोपी पर कोई खास कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

पति को निर्दोष बताया

¨रकू की पत्नी पुलिस कार्रवाई के दौरान कोतवाली हाथरस गेट पर बनी रही। उसने अधिकारियों को बताने का प्रयास किया कि अब उसके पति यह काम नहीं करते, लेकिन शिकायतों के चलते पुलिस ने महिला की सफाई को तवज्जो नहीं दी।

--

इनका कहना है

¨रकू से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। वह बड़े स्तर पर चरस, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ का कारोबार करता है। ऐसे लोग समाज के लिए घातक हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है।

सुजाता ¨सह, एएसपी व प्रभारी कोतवाली हाथरस गेट।

--

chat bot
आपका साथी