1198 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी पड़ताल

????? ?? ???? ??? ?? 1198 ????? ?? ?????? ?????? - ???? 2010 ?? ??? ????? ??? ???????? ?? ?????? ?????? ?? ?? ??? ???? - ??? ??????????,??? ????? ??????? ??? ?? ??? ?????? ???? ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 12:22 AM (IST)
1198 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी पड़ताल
1198 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी पड़ताल

संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2010 से तैनात हुए 1198 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल शासन स्तर से कराई जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर कमेटी बनाई गई है, जिससे अब शिक्षकों में खलबली मची हुई है।

प्रदेश सरकार फर्जी शिक्षकों पर बड़ा एक्शन करने के मूड में दिखाई दे रही है। फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पहले से ही जांच एसआइटी आदि की चल रही है। पिछले दिनों अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने जिलाधिकारी के माध्यम से बीएसए को निर्देश दिए थे। इनमें कहा गया था कि वर्ष 2010 से जून 2018 से तक जो भर्ती शिक्षकों की हुई हैं, उन सभी के प्रमाण पत्रों की जांच कराई जाए। इसके लिए अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एडी बेसिक की टीम गठित कर दी। निर्देश मिलने के बाद से लगातार फाइलों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं। बताते चले कि वर्ष 2010 से जून 2018 तक प्रदेश में हुई भर्तियों में जिले के विद्यालयों में 1198 सहायक अध्यापक तैनात हुए थे। इन सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल गहनता से की जानी है। जिन बिंदुओं पर जांच होनी है, उसमें पुलिस सत्यापन, जाति व निवास प्रमाण पत्र सत्यापन, वेतन लेने वाले शिक्षकों का खाता आधार से लिंक है या नहीं, वेतन ले रहे शिक्षक वो वास्तविक है या नहीं, शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी