सात लाख के सापेक्ष मिले मात्र 35 हजार बैग

जिले में वर्तमान में सात लाख 80 हजार 656 राशन कार्ड धारक हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन वितरित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 11:27 PM (IST)
सात लाख के सापेक्ष मिले मात्र 35 हजार बैग
सात लाख के सापेक्ष मिले मात्र 35 हजार बैग

जागरण संवाददाता, हरदोई : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को निश्शुल्क राशन वितरण के लिए मांग से काफी कम बैग मिले हैं। राशन विक्रेताओं का कहना है कि बैग न देने से उनका उपभोक्ताओं के साथ विवाद होता रहता है।

जिले में वर्तमान में सात लाख 80 हजार 656 राशन कार्ड धारक हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन वितरित किया जा रहा है। राशन के साथ योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों को एक बैग निश्शुल्क वितरित करने की योजना शुरू की गई है। इसके तहत सभी राशन कार्डधारकों को निश्शुल्क बैग उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग की ओर से पांच अगस्त को अन्न महोत्सव के दौरान राशन की दुकानों से निश्शुल्क बैग वितरण किया गया।

राशन विक्रेताओं को मिली महज 20 बैग

मगर विभाग को अभी तक मात्र 35 हजार बैग ही उपलब्ध हुए हैं। इससे राशन विक्रेताओं को मात्र 20-20 बैग ही दिए गए। विभागीय आंकड़ों की मानें तो अब तक तीन लाख राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जा चुका है। लेकिन राशन बैग कार्ड धारकों को नहीं मिले हैं। इससे प्रतिदिन ही राशन की दुकान पर बैग को लेकर राशन कार्ड धारकों औैर विक्रेता में विवाद हो रहा है। इससे राशन विक्रेता परेशान हैं।

जल्द कराए जाएंगे उपलब्ध

जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडेय ने बताया कि सभी को बैग दिए जाने हैं, लेकिन अभी बैग की आपूर्ति सिर्फ 35 हजार ही हुई है। राशन कार्ड धारक धैर्य रखें बैग आने पर सभी को बैग उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी