जिले में रहा उत्साह का माहौल, हर तरफ दिखा जोश व उल्लास

हरदोई सियाराम जय श्री राम के नारे के साथ लोग उल्लास के साथ एक दूसरे को बधाई देते दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:03 PM (IST)
जिले में रहा उत्साह का माहौल, हर तरफ दिखा जोश व उल्लास
जिले में रहा उत्साह का माहौल, हर तरफ दिखा जोश व उल्लास

हरदोई : सियाराम, जय श्री राम के नारे के साथ लोग उल्लास के साथ एक दूसरे को बधाई देते दिखे। बुधवार को शुरू हुआ यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहा। बुधवार को देर रात तक दीपोत्सव व आतिशबाजी चलती रही। वहीं गुरुवार की सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे।

सभी के आराध्य भगवान श्री राम की जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की शुरूआत होते ही हर तरफ जय श्रीराम के नारे गुंज उठे। बुधवार को पूरे दिन लोगों में उत्साह रहा। शाम को दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी की गई। देर रात तक आतिशबाजी जारी रही। गुरुवार को भी लोग श्री राम की भक्ति में डूबे नजर आए। हर ओर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। चाहे दुकान हो या सरकारी कार्यालय हर जगह श्री राम के मंदिर बनने की चर्चाएं होती रहीं। लोग एक दूसरे के मिलने पर जय सियाराम कहकर अभिवादन किया। हर तरफ श्री राम मंदिर के निमार्ण को लेकर जोश दिखाई दे रहा था। गुरुवार का दिन भी राममय रहा।

chat bot
आपका साथी