अब सहकारी समितियों पर भी जमा हो सकेंगे बिजली बिल

हरदोई बिजली बिल जमा करने के लिए जल्द ही एक नई सुविधा मिलने जा रही है। अब बिजली उपभोक्ता सहकारी समितियों पर भी बिल जमा कर सकेंगे। इससे जहां बिजली विभाग के राजस्व की वृद्धि होगी वहीं सहकारी समितियों की आय भी बढ़ेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 02:54 AM (IST)
अब सहकारी समितियों पर भी  जमा हो सकेंगे बिजली बिल
अब सहकारी समितियों पर भी जमा हो सकेंगे बिजली बिल

हरदोई : बिजली बिल जमा करने के लिए जल्द ही एक नई सुविधा मिलने जा रही है। अब बिजली उपभोक्ता सहकारी समितियों पर भी बिल जमा कर सकेंगे। इससे जहां बिजली विभाग के राजस्व की वृद्धि होगी, वहीं सहकारी समितियों की आय भी बढ़ेगी। इससे लिए बिजली विभाग और सहकारी समिति ने मिलकर कार्य योजना तैयार की है।

बिजली विभाग राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके तहत विभाग ने काउंटर के अलावा ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान कर रखी है। वहीं सरकारी राशन की दुकानों, जन सुविधा केंद्र और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था की गई है। इससे विभाग के साथ-साथ बिल जमा करने वालों को भी सहूलियत होती है। विभाग की ओर से अब सहकारी समितियों से भी करार किया गया है। इसके तहत जिले में संचालित 120 सहकारी समितियों को भी बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिल जाएगी। प्रथम चरण में जिले में सक्रिय 53 सहकारी समितियों को बिल जमा करने के अधिकृत किया जाएगा। विभाग की ओर से इन समितियों को बिजली बिल की धनराशि के आधार पर शर्तों के अनुसार कमीशन दिया जाएगा। इन सभी को विभाग में पंजीकरण कराने के साथ कर्मचारियों को बिजली बिल जमा करने के प्रशिक्षित भी दिया जाएगा। इस प्रकार जमा हो रहे बिल

वितरण खंड - कुल उपभोक्ता

प्रथम -103824

द्वितीय -84840

शाहाबाद -117927

संडीला -113560

योग -420151 बिजली बिलिग के लिए सहकारी समितियों से अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इस कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इससे विभाग और सहकारी समितियों दोनों को लाभ मिलेगा। साथ ही उपभोक्ता को बिल जमा करने में आसानी हो जाएगी।

एनके मिश्र, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी