रोडवेज बस बुक कराओ, फ्री में कुंभ नहाओ

हरदोई : प्रयागराज कुंभ मेला व स्नान 2019 को लेकर परिवहन निगम ने पहली बार रोडवेज बस की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:13 PM (IST)
रोडवेज बस बुक कराओ, फ्री में कुंभ नहाओ
रोडवेज बस बुक कराओ, फ्री में कुंभ नहाओ

हरदोई : प्रयागराज कुंभ मेला व स्नान 2019 को लेकर परिवहन निगम ने पहली बार रोडवेज बस की विशेष बु¨कग योजना शुरू की है, जिसके तहत बु¨कग कराने वाले संबंधित व्यक्ति को मुफ्त कुंभ स्नान का अवसर प्राप्त होगा। निगम की तरफ से बु¨कग कराने वाले दो यात्रियों को संबंधित टिकट की धनराशि वापस की जाएगी।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरबी यादव ने बताया कि निगम द्वारा यात्रियों हेतु विशेष बु¨कग योजना शुरू की गई है। इसके तहत यदि मेले में जाने के लिए निगम कर्मी, ग्राम प्रधान, यात्री व प्रेरक पूरी बस 52 सीट या इससे अधिक की बु¨कग कराते हैं तो संबंधित बु¨कग कराने वाले दो यात्रियों के टिकट की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप वापस हो जाएगी। 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा, चार फरवरी को मौनी अमावस्या, 10 फरवरी बसंत पंचमी, 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा व चार मार्च को महाशिवरत्रि स्नान होगा। प्रथम चरण के लिए कुंभ शटल रवाना : परिवहन निगम की ओर से कुंभ मेला स्नान को लेकर रोडवेज बस संचालन को तीन चरण में बांटा गया है। पहले चरण 29 जनवरी तक लागू रहेगा। दूसरा चरण 30 से 14 फरवरी तक और तीसरा चरण 15 फरवरी से पांच मार्च तक लागू रहेगा। एआरएम ने बताया कि पहले चरण के लिए जनपद से 12 नई रोडवेज बसों (कुंभ शटल) को रवाना किया गया है।

chat bot
आपका साथी