संकल्प यात्रा निकाल भाजपा ने दिया स्वच्छता का संदेश

ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य ह्मड्डद्बद्यद्य4 ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य ह्मड्डद्बद्यद्य4 ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य ह्मड्डद्बद्यद्य4 ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य ह्मड्डद्बद्यद्य4 ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य ह्मड्डद्बद्यद्य4 ड्ड2ड्डह्मद्गठ्ठद्गह्यह्य ह्मड्डद्बद्यद्य4

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 10:20 PM (IST)
संकल्प यात्रा निकाल भाजपा ने दिया स्वच्छता का संदेश
संकल्प यात्रा निकाल भाजपा ने दिया स्वच्छता का संदेश

शाहाबाद-बिलग्राम: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे अभियान में शाहाबाद में विधायक रजनी तिवारी के साथ सांसद जय प्रकाश ने पैदल संकल्प यात्रा निकाली। तो बिलग्राम में विधायक आशीष सिंह के साथ मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने पैदल संकल्प यात्रा में भाग लिया।

शाहाबाद ब्लाक परिसर से संकल्प पद यात्रा शुरू की गई। जो फूलमती मंदिर, गुलाब बैंड चौराहा होती हुई सिनेमा रोड से बस स्टैंड से डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंची। यहां पर सांसद, विधायक ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। यहां से संकल्प पद यात्रा नर्मदा तीर्थ स्थल पहुंची और वहां पर सफाई अभियान चलाया। विधायक रजनी तिवारी ने स्वच्छता अभियान को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि इससे गांधी जी का सपना साकार होगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता, आकाश मिश्र, अमित मिश्रा, शिखर त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी, वेदराम राजपूत, प्रमोद रस्तोगी, अमर रस्तोगी, रामसागर राठौर, गोपाल त्रिपाठी, कुलदीप श्रीवास्तव, दीप कमल राठौर, मनोज राजपूत, अंकित मिश्र सहित ग्राम प्रधान त्रिपुरेश मिश्र, गोविद पाठक, विकास मिश्र, नत्थूलाल सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं बिलग्राम के म्योरा से संकल्प यात्रा शुरू की गई। सांसद अशोक रावत ने कहा कि गांधी जी के विचार आदर्श हैं । हमें गांधी जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चल कर उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए । विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि हर विधान सभा मे संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। पूरे लोकसभा क्षेत्र मे 150 किलोमीटर यात्रा होगी। संकल्प यात्रा में विधान सभा प्रभारी के बी सिंह, नमामि गंगे के क्षेत्रीय संयोजक अशोक कुमार सिंह, माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, अभय शंकर शुक्ला, रवि सिंह, मनोज शुक्ला, राजा रमन गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी