भरखनी एडीओ निलंबित, छह का वेतन रोका

-डीपीड प्रेरकों के मानदेय भुगातन को भी को रोक दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:01 PM (IST)
भरखनी एडीओ निलंबित, छह का वेतन रोका
भरखनी एडीओ निलंबित, छह का वेतन रोका

हरदोई : एसबीएम ग्रामीण (स्वच्छ भारत मिशन) में वंचित पात्रों के इज्जत घर निर्माण में ढिलाई पर डीपीआरओ अनिल कुमार ¨सह ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। 7 विकास खंडों की प्रगति खराब मिली। विकास खंड भरखनी के एडीओ पंचायत (सहायक विकास अधिकारी) को निलंबित और 6 अन्य एडीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।

डीपीआरओ ने बताया कि एसबीएम ग्रामीण की समीक्षा में सोमवार को पाया गया कि विकास खंड भरखनी की प्रगति काफी पिछड़ी हुई है। बताया कि वंचित पात्र परिवारों के इज्जतघर निर्मित कराए जाने के लिए प्रोत्साहन राशि किए जाने के बाद भी निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है। ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य के शिथिल पर्यवेक्षण के लिए एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी तय की गई है।

बताया कि भरखनी के अतिरिक्त विकास खंड पिहानी, कोथावां, माधौगंज, मल्लावां, हरियावां एवं सांडी की भी प्रगति ठीक नहीं मिली। बताया कि भरखनी के एडीओ को निलंबित कर दिया गया है, जबकि अन्य छह विकास खंडों के एडीओ पंचायत के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है। वहीं सातों विकास खंड के खंड प्रेरकों के मानदेय भुगतान को भी को रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी