रिजल्ट देख विद्यार्थी बोले, हिप-हिप हुर्रे

हरदोई, जागरण संवाददाता : आईसीएसई व आईएससी का परीक्षाफल घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 07:05 PM (IST)
रिजल्ट देख विद्यार्थी बोले, हिप-हिप हुर्रे

हरदोई, जागरण संवाददाता : आईसीएसई व आईएससी का परीक्षाफल घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग मानसी गुप्ता अव्वल रही, वहीं इंटर में कामर्स वर्ग अंकुर मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों व उनके परिजनों को बधाई देने वालों में तांता लग गया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का जमकर जश्न मनाया और साथियों को आपस में बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधक ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर सराहना की।

जिले में आईसीएसई व आईएससी से संबद्ध दो विद्यालय संचालित हैं। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के 53 विद्यार्थियों ने 52 उत्तीर्ण हुए। इसमें विज्ञान वर्ग मानसी गुप्ता 91.6 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहीं। अमन रस्तोगी 88.2, मुस्कान वर्मा 88, अभिषेक ¨सह 85.6 फीसदी अंक पाकर क्रमश: द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे। हाईस्कूल में कामर्स वर्ग में शशांक शुक्ला को 85.8 फीसदी, तान्या अग्रवाल को 76.2 फीसदी अंक मिले। इंटर में कामर्स वर्ग में अंकुर मिश्रा 76.5 फीसद अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे, वहीं अंतिमा ¨सह 75.7 फीसदी अंक पाकर दूसरे स्थान, शुभम गुप्ता व अक्षत गुप्ता 75.5 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान वर्ग में मानसी ¨सह ने 75 फीसदी, यशस्वी पांडेय 73 और स्नेहा दीक्षित ने 72 फीसदी अंक प्राप्त किए। परीक्षाफल आते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। विद्यार्थियों ने एक दूसरे को बधाई दी। परीक्षा में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के घर पर भी खुशी का माहौल रहा। उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बाल विद्या भवन के प्रधानाचार्य कीर्ति ¨सह व उप प्रधानाचार्य कनुप्रिया ¨सह ने विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेंट थेरेसा स्कूल संडीला में दसवीं दर्जे में कुल 66 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें चार परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा शेष सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। मोहम्मद यूसुफ 91.6 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहा। विजेता ¨सह यादव ने 89.6, प्रगति दीक्षित ने 88.8 फीसदी अंक पाकर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के फादर प्रकाश सोरेंग ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इन्होंने पाया स्थान :

हाईस्कूल विज्ञान वर्ग

मानसी गुप्ता - 91.6

अमन रस्तोगी - 88.2

मुस्कान वर्मा - 88

अभिषेक ¨सह -85.6

विशाल अवस्थी - 84.8

मयंक शुक्ला - 82

हरिओम - 82

हाईस्कूल कामर्स वर्ग

शशांक शुक्ला -85.8

तान्या अग्रवाल - 76.2

आर्नव ¨सह - 74

इंटर विज्ञान वर्ग

मानसी ¨सह - 75

यशस्वी पांडेय- 73

स्नेहा दीक्षित - 72

दीपक सक्सेना - 72

वैभव ¨सह - 71

इंटर कामर्स वर्ग

अंकुर मिश्र - 76.5

अंतिमा ¨सह - 75.7

शुभम गुप्ता - 75.5

अक्षत गुप्ता - 75.5

साहिल पाठक - 73.5

chat bot
आपका साथी