लखनऊ रोड के नवीनीकरण का प्रस्ताव मंजूर

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 07:46 PM (IST)
लखनऊ रोड के नवीनीकरण का प्रस्ताव मंजूर

हरदोई, जागरण संवाददाता : उप्सा के चंगुल से मुक्त होने के बाद हरदोई से सूबे की राजधानी लखनऊ तक का सफर सुहाना होने की उम्मीद लगाए लोगों के लिए राहत भरी खबर है। हरदोई से लखनऊ के बीच लगभग 10 किलोमीटर लंबाई में क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क के नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन ने मंजूर कर लिया है। ढाई करोड़ रुपये के इस प्रस्ताव के सापेक्ष एक करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है।

लगभग दो वर्ष पहले लखनऊ - शाहजहांपुर मार्ग को उप्सा (उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण) के हवाले कर दिया गया था। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के सहारे सड़क की दशा सुधारने और चौड़ीकरण कराने के प्रयास चल रहे थे। कई बार निविदा मांगे जाने के बाद भी इस पर कोई निविदा नहीं डाली गई थी। अभी लगभग एक माह पहले ही उप्सा ने इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग को वापस कर दिया था। तब इसका समाचार जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए सड़क की दुर्दशा पर भी सवाल उठाए थे। इसको संज्ञान में लेकर जिले को सूबे की राजधानी से जोड़ने वाली इस सड़क की दशा सुधारने के लिए नवीनीकरण का ढाई करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शुक्रवार देर शाम लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवीनीकरण के प्रस्ताव को शासन ने मंजूर कर लिया है। ढाई करोड़ रुपये के सापेक्ष एक करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि अगले 10 से 15 दिन के भीतर नवीनीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। कार्य शुरू होने के डेढ़ माह के समय में ही कार्य पूर्ण हो जाने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी