गढ़मुक्तेश्वर में प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बहादुरगढ़ में दो दिन पूर्व फंदे पर लटके मिले युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:08 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:08 PM (IST)
गढ़मुक्तेश्वर में प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
गढ़मुक्तेश्वर में प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) [प्रिंस शर्मा]। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ में दो दिन पूर्व फंदे पर लटके मिले युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बहादुरगढ़ निवासी अनवार की संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन पूर्व मौत हो गई थी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था। जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब अनवार के भाई रमजानी ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि अनवार की पत्नी हिना के पड़ोस में रहने वाले नाजिम से प्रेम संबंध हैं। जिसकी जानकारी अनवार को हो गई थी। उसने इसका विरोध किया तो हिना ने प्रेमी से मिलना जुलना बंद नहीं किया और उसको जान से मारने की धमकी दी।

रमजानी ने बताया कि दो दिन पूर्व हिना ने अपने प्रेमी के कहने से अनवार के खाने में नींद की गोली दे दी। जिससे वह गहरी नींद में सो गया। उसके सोने के बाद हिना ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। वहां दोनों ने मिलकर रिजवान को दुपट्टे से फंदा लगाते हुए पंखे पर लटका दिया। ताकि हत्या की घटना आत्महत्या लगे, लेकिन पुलिस कार्रवाई होने के डर से हिना ने हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए स्वजन को सारी बात बताते हुए पुलिस से बचने के लिए गुहार लगाने लगी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर हिना व उसके प्रेमी नाजिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी