कार्य में लापरवाही बरतने पर उपखंड अधिकारी निलंबित

कार्य में लापरवाही और कई अन्य मामलों में मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी प्रथम पूजा वर्मा को प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन ने निलंबित कर दिया है। उनके निलंबन से ऊर्जा निगम में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दस दिनों में यह दूसरी कार्रवाई है। वहीं अभी कई और पर गाज गिर सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:25 AM (IST)
कार्य में लापरवाही बरतने पर उपखंड अधिकारी निलंबित
कार्य में लापरवाही बरतने पर उपखंड अधिकारी निलंबित

जागरण संवाददाता, हापुड़ : कार्य में लापरवाही बरतने और कई अन्य मामलों में मिली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन ने उपखंड अधिकारी प्रथम पूजा वर्मा को निलंबित कर दिया। बता दें कि पिछले दस दिन में यह दूसरी दंडात्मक कार्रवाई हुई है। विभागीय कार्यालयों में चर्चा है कि अभी कई अन्य अधिकारियों अथवा कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।

ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारियों ने एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की है। लगभग एक सप्ताह पहले ही गढ़ में तैनात रहे सहायक अभियंता अंकुश दिनेश वर्मा को निलंबित किया गया था। मंगलवार को हापुड़ खंड में उपखंड अधिकारी प्रथम पूजा वर्मा को निलंबित कर दिया गया। उन पर कई आरोप लगातार लगते रहे हैं। उनके स्थान पर जनपद बुलंदशहर के विद्युत परीक्षण खंड-3 जहांगीराबाद में तैनात सहायक अभियंता (मीटर) राहुल गुप्ता को तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उपखंड अधिकारी पूजा वर्मा पर काफी दिनों से लगातार गंभीर आरोप लग रहे थे। उन पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं करने और उनका शोषण करने के भी आरोप लगे थे। इस कारण जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों ही उनसे नाराज थे।

---------

- एक सप्ताह पूर्व पति हुए थे निलंबित -

कार्य में लापरवाही बरतने, उपभोक्ताओं की समस्याओं को समाधान नहीं करने और कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने पर लगभग एक सप्ताह पहले ही गढ़ में सहायक अभियंता (मीटर) के पद पर तैनात रहे पूजा वर्मा के पति अंकुश दिनेश वर्मा को भी निलंबित किया गया था। अब उन पर भी कार्रवाई की गई है।

----------- -विधायक की शिकायत पर कार्रवाई होने की चर्चा

विधायक विजयपाल आढ़ती ने दो दिन पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र में ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किए जाने शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि विधायक की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने उच्च अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई थी। इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, हापुड़ स्माल स्केल एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने भी ट्वीट कर ऊर्जा मंत्री को कई शिकायतें की थी।

---------- -क्या कहते हैं अधिकारी

प्रबंध निदेशक ने उपखंड अधिकारी पूजा वर्मा को निलंबित किया है। उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। मुझे निलंबन किए जाने के कारणों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। --बीएल मौर्य, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी