--बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन जारी

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर बाईपास में अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 07:10 PM (IST)
--बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन जारी
--बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन जारी

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

बाईपास में अंडरपास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को समर्थन देकर भाकियू नेताओं ने धरने में शामिल होकर शासन प्रशासन पर जनहित की खुली अनदेखी करने का आरोप लगाकर आरपार की लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया।

सिभावली क्षेत्र के गांव वैठ के सामने से होकर बनाए जा रहे दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के बाईपास में गांव सिखैड़ा के पास अंडरपास खुलवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण किसान संघर्ष समिति के साथ मिलकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को 17वें दिन भी बेमियादी धरने पर बैठकर अपनी अनदेखी होने का आरोप लगाया। धरने में शामिल होने पहुंचे भाकियू भानु किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुबीश त्यागी, अजय त्यागी, देवेंद्र, सुखबीर ने ग्रामीणों की मांग को पूरी तरह जायज बताकर कंधे से कंधा मिलाकर हरसंभव संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।

उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी इस जायज मांग को मानने की बजाए संबंधित अधिकारी शासन प्रशासन की शह पर खुली मनमर्जी कर रहे हैं, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंसूर प्रधान, इमरान खान, ताहिर, अफजाल ने कहा कि भले ही पुलिस की लाठी खाने से लेकर जेल तक क्यों न जाना पड़े, परंतु जनहित से जुड़ी यह मांग पूरी होने तक आंदोलन किसी भी दशा में समाप्त नहीं होगा। संजय त्यागी, इंतजार, नरेंद्र त्यागी, अजय त्यागी, राजपाल, विनय, सुखपाल, हरकेश, विनोद, अनिल, सुमित समेत सैकड़ों ग्रामीण धरने में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी