दिल्ली के लिए आज कूच करेंगे किसान

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वरतीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर गणतं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:29 PM (IST)
दिल्ली के लिए आज कूच करेंगे किसान
दिल्ली के लिए आज कूच करेंगे किसान

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर:

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले ट्रैक्टर मार्च में भाग लेने को आज क्षेत्र के सैकड़ों किसान दिल्ली को कूच करेंगे, जिन्हें मनाने को पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई कवायद सफल नहीं हो पाई। देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के दौरान किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर मार्च किया जाना है, जिसमें केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को अपने विरुद्ध बताकर उन्हें वापस लिए जाने की मांग की जाएगी। मार्च में अधिक से अधिक तादाद में किसानों समेत ट्रैक्टर ले जाने के उद्देश्य से रविवार को भाकियू के मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा, मंडल उपाध्यक्ष हबीब खां, मंडल कार्यकारणी सदस्य शब्बू चौधरी, जिला सचिव परवेज चौधरी, भाकियू भानु के प्रदेश महासचिव सरनजीत गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णवीर गब्बर, जिलाध्यक्ष पवन हूण संपर्क किया।

किसान संघ के जिलाध्यक्ष कालू पावटी ने रविवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा कर किसानों को अधिक से अधिक संख्या में अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली पहुंचकर कर कृषि कानूनों पर विरोध जताने का संकल्प दिलाया। कालू पावटी ने कहा कि अगर दिल्ली को कूच करने के दौैरान प्रशासन-प्रशासन द्वारा रोका गया तो किसान वहीं डेरा डालकर आंदोलन करेंगे। मंडल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा का कहना है कि क्षेत्रीय किसानों के दिल्ली कूच करने से रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस और प्रशासन के कई आला अफसर किसान संगठनों से जुड़े नेताओं को मनाने के लिए रविवार को उनके घर पर पहुंचे हैं। परंतु इस कवायद में कोई सफलता न मिल पाने पर अब अतिरिक्त फोर्स लगाकर किसानों की राह रोकने की साजिश रची जा रही है।

chat bot
आपका साथी