टीकाकरण के दौरान डीएम समेत आला अधिकारी करते रहे केंद्रों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता हापुड़ कोरोना के टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर जनपद के प्रशासनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:14 PM (IST)
टीकाकरण के दौरान डीएम समेत आला अधिकारी करते रहे केंद्रों का निरीक्षण
टीकाकरण के दौरान डीएम समेत आला अधिकारी करते रहे केंद्रों का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, हापुड़: कोरोना के टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारी सतर्क नजर आए। टीकाकरण केंद्रों पर सत्रों के पूर्ण होने तक अधिकारियों का निरीक्षण चलता रहा। जहां भी अव्यवस्थाएं मिलीं वहां पर अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को सही कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण कराने के लिए सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ निजी स्वास्थ्य कर्मी भी उत्साहित दिखाई दिए।

-----

सीन1: सुबह 9:30 बजे, पीपीसी अस्पताल, कोठीगेट

निरीक्षण करने पहुंची डीएम

कोरोना का टीकाकरण शुरू होने से पहले जिलाधिकारी अदिति सिंह कोठी गेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कोल्ड चेन से लेकर आब्जर्वेशन कक्ष तक का निरीक्षण किया। उन्होंने कोल्ड चेन जाकर टीके के रख-रखाव की व्यवस्थाओं को देखा। वहां उन्हें सभी व्यवस्थाएं सही मिलीं। इसके बाद वह टीकाकरण केंद्र पर पहुंची। वहां उन्होंने कोविन पोर्टल समेत सभी जानकारी लीं।

-----

सीन 2: समय 10 बजे: पीपीसी, कोठी गेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना

कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ होने से पहले सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई थीं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया था। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए पीपीसी पर बड़ी स्क्रीन लगाई हुई थी। संबोधन पुलिस-प्रशासन समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने सुना। करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री ने संबोधन कर कोरोना के टीके को लांच किया, जिसके बाद टीकाकरण होना शुरू हुआ।

-----

सीन 3: समय सुबह 10.45: पीपीसी हापुड़

पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाभार्थियों का शुरू किया सत्यापन

केंद्रों पर टीकाकरण कराने के लिए तीन कक्ष तैयार किए गए थे। प्रधानमंत्री द्वारा टीके के लांच होने के बाद सुबह करीब 10.45 बजे पहले कक्ष में पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण कराने आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सत्यापन समेत उनकी आइडी कार्ड और उनके शरीर के तापमान की जांच करनी शुरू की। सत्यापन के बाद ही टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरे कक्ष में भेजा जा रहा था। दूसरे कक्ष में एएनएम द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा था। टीकाकरण के बाद तीसरे कक्ष में 30 मिनट के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी। स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए चिकित्सक समेत दो नर्सिंग आफिसर तैनात थे।

-----

सीन चार: समय 11.50 बजे: संयुक्त जिला अस्पताल

जिला अस्पताल: टीकाकरण कराकर केंद्र के बाहर निकलीं सीएमओ

शुभारंभ वाले दिन ही कोविन पोर्टल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास भी टीकाकरण के लिए मैसेज पहुंचा। उनके टीकाकरण का केंद्र संयुक्त जिला अस्पताल में था। टीकाकरण कराने के लिए वह केंद्र पर करीब 11.15 बजे पहुंची। टीकाकरण के बाद उन्हें चिकित्सकों ने 30 मिनट के लिए अपने निगरानी में रखा। करीब 11.50 बजे वह टीकाकरण कराकर केंद्र से बाहर निकलने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए टीका लगवाने के लिए आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी