अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

जागरण संवाददाता हापुड़ अवैध निर्माणों के खिलाफ हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुलड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:17 PM (IST)
अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

अवैध निर्माणों के खिलाफ हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवाया। पुलिस की मौजूदगी में चार निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त कराया गया, जबकि चार के खिलाफ सीलिग की कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई कराई गई। चित्तौली रोड पर ईंट-भट्टे के पास पवन कुमार गोयल की लगभग 15 हजार वर्ग मीटर भूमि में की गई अवैध प्लाटिग, डॉ. निजामुद्दीन, कुलदीप व राशिद द्वारा दस्तोई रोड बिजलीघर के पास 9100 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिग व दस्तोई रोड पर छह हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिग एवं सुरेंद्र सिंह द्वारा मेरठ बाईपास रोड ततारपुर में लगभग 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिग का ध्वस्तीकरण किया गया। इसके अलावा मुकेश कुमार द्वारा गांव अमीपुर नंगौला में अंत्येष्टि स्थल मोदीनगर रोड पर अवैध रूप से निर्मित बाउंड्रीवाल एवं टीन शैड, संजीव कुमार द्वारा सीएमओ कार्यालय के सामने मोदीनगर रोड पर अवैध रूप से निर्मित दो दुकान, बाबूराम द्वारा जरौंठी रोड पर अवैध रूप से निर्मित गोदाम, राहुल गुप्ता द्वारा जरौंठी रोड पर अवैध रूप से निर्मित गोदाम को सील बंद किया गया। इस अभियान में पीयूष जैन, सीपी सिंह, राकेश तोमर, वीरेश कुमार राणा और प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल रहा।

chat bot
आपका साथी