आजमपुर दहपा में दंगल, भिड़े पहलवान

जासं, धौलाना : क्षेत्र के गांव आजमपुर-दहपा में दो दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 05:53 PM (IST)
आजमपुर दहपा में दंगल, भिड़े पहलवान
आजमपुर दहपा में दंगल, भिड़े पहलवान

जासं, धौलाना : क्षेत्र के गांव आजमपुर-दहपा में दो दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संतोष यादव ने किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत का सबसे पुराना खेल है। लेकिन वर्तमान में इस खेल की लोकप्रियता में काफी कमी आई है। इस खेल को जीवित बनाए रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना जरूरी है। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में जनपद और अन्य जनपद के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मेरठ, बड़ौत, बागपत, आगरा, मैनपुरी से आए पहलवानों ने अपने दावपेंच से सभी दर्शकों को आकर्षित किया। सभी विजयी पहलवानों को नगद पुरस्कार और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रैफरी जान मोहम्मद जानू थे। इस अवसर पर रिफाकत प्रधान, अनीश प्रधान, इस्लाम बादशाह, प्रधान हाजी राशिद, मुकेश प्रधान, राजू त्यागी, महेश यादव, नीरज चौधरी, संजय यादव, फिदा हुसैन, प्रधान वहाब, सरपंच मशरूफ पहलवान, बाबा भट्टे वाले, अंशुल यादव, बॉबी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी